RIO : हिना सिद्धू 18वें नंबर पर रहीं, महिला निशानेबाजों से पदक की उम्मीदें खत्म

Update:2016-08-09 22:25 IST

रियो डी जेनेरियो : ओलिंपिक में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में पदक की दावेदार मानी जा रहीं हिना सिद्धू ने एक बार फिर निराश किया । सिद्धू 18वें स्थान पर रहीं। इससे पहले हुए राउंड में वह 15वें स्थान पर रही थीं। गौरतलब है कि वर्तमान रैंकिंग के आधार पर शुरूआती 8 खिलाडियों का ही चयन होना है। इसका साफ़ मतलब है कि भारतीय महिला निशानेबाजों की पदक की दावेदारी अब रियो में खत्म हो चुकी है।

इससे पहले हिना सिद्धू निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 15वें स्‍थान पर रही थीं। वर्ल्‍ड नंबर वन शूटर रह चुकीं हिना ने प्रीसिजन राउंट में 286 प्‍वाइंट स्‍कोर किया था। यहां सर्बिया की बोबाना पहले स्थान पर और चीन की शूटर जिंगजिंग दूसरे स्थान पर रहीं।

इससे पहले ओलंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अपूर्वी चंदेल और आयोनिका पाल भी अपने इवेंट में फाइनल राउंड में जगह नहीं बना पाई थीं।

Tags:    

Similar News