Shooting Tokyo Paralympics: अगला गोल्ड पक्का! शूटिंग में रुबीना फ्रांसिस ने फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

Shooting Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय पैरा एथलीट रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Written By :  Chitra Singh
Update: 2021-08-31 02:34 GMT

रुबीना फ्रांसिस (फोटो- @IndiaSportsHub Twitter)

Shooting Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय पैरा एथलीट रुबीना फ्रांसिस (Rubina Francis) ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (Women 10m Air Pistol SH1) के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के मुकाबले में भारतीय पैरा एथलीट रुबीना फ्रांसिस ने 560- 12x . स्कोर बनाए और सातवां स्थान हासिल किया है। इस स्कोर के साथ फाइनल राउंड में पहुंच है। रुबीना फ्रांसिस का फाइनल का मुकाबला आज सुबह साढ़े आठ (8:30) बजे होगा।

अगर बात करें महिला की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के टॉ खिलाड़ियों की, तो इस मुकाबले के टॉप पर इरान की सारेह जावनमर्दी (Sareh Javanmardi) रही। 

कौन है रुबीना फ्रांसिस (Rubina Francis Kaun Hai)

रुबीना फ्रांसिस एक भारतीय पैरा पिस्टल शूटर हैं। वे वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 का खेल खेलती है। रुबीना वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट रैंकिंग (World Shooting Para Sport Rankings) में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन ( International Shooting Sport Federation) की मदद से 5वें पायदान पर पहुंची हैं। इन्होंने साल 2018 में एशियाई पैरा गेम्स पी-2 में हिस्सा लिया था।

बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीट शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टोक्यो पैरालंपिक के सांतवें दिन (Tokyo Paralympics Day-7) भारती पैरा एथलीटों ने पांच पदक हासिक किए थे, जिसमें दो गोल्ड (Gold Medal), दो सिल्वर (Silver Medal) और ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal)  शामिल है। वहीं पैरालंपिक में पहला मेडल भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने रजत पदक (Bhavina Patel Won Silver Medal) जीता था।

Tags:    

Similar News