Shooting Tokyo Paralympics: पैरालिंपिक में छाई सिंहराज और मनीष नरवाल की जोड़ी, फाइनल राउंड में पहुंचे
Shooting Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालिंपिक में शूटिंग स्पर्धा में भारतीय पैरा एथलीट सिंहराज और मनीष नरवाल ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
Shooting Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालिंपिक में शूटिंग स्पर्धा में भारतीय पैरा एथलीट सिंहराज और मनीष नरवाल (Singhraj and Manish Narwal) ने पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
शूटिंग के पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 के सेमीफाइनल में सिंहराज अधाना ने 536 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।
वहीं पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 के सेमीफाइनल में मनीष ने कुल 533 अंक प्राप्त किए और 7वें स्थान पर अपना नाम दर्ज किया। इस मुकाबले का फाइनल मैच आज ही खेला जाएगा।
शूटिंग में अवनी जीत चुकी हैं दो मेडल
बता दें कि बीते शुक्रवार को भारतीय पैरा एथलीट अनवी लेखरा ने R 8 महिला 50 मीटर राइफल 3P SH1 (Women's 50m Rifle 3P SH1) के फाइनल में 445.9 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। वे पैरालिंपिक और ओलंपिक में एक ही एडिशन में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन चुकी है।
पैरालंपिक में भारत ने अब तक जीते कुल 13 मेडल
भारत ने टोक्यो पैरालिंपिक खेल में अब तक 13 पदक जीत चुका है, जिसमें दो गोल्ड (Gold Medal), 6 सिल्वर (Silver Medal) और 5 ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) शामिल है। अवनी लेखरा और सुमित अंतिल ने पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम दिया है, वहीं भाविना पटेल, योगेश कथुनिया, निषाद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, प्रवीण कुमार और देवेंद्र झाझरिया ने अपने खेल में सिल्वर मेडल जीत है, जबकि सुंदर सिंह गुर्जर, शरद कुमार, अवनी लेखरा, हरविंदर सिंह और सिंहराज अधाना ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।