Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर हुए टीम से बाहर

Shreyas Iyer: भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसको लेकर दोनों ही टीमें तैयारियों में लगी हुई है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-01-24 16:57 IST

Shreyas Iyer: भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसको लेकर दोनों ही टीमें तैयारियों में लगी हुई है। बता दें इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। वहीं इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा जब विराट कोहली टीम से बाहर हो गए। अब वहीं श्रेयस अय्यर को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है।

मुंबई की टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है। वहीं इस सीरीज के पहले 2 मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वह टीम से बाहर हो गए हैं। जिसके कारण टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कोहली की जगह टीम में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को मौका दिया जा सकता है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं। जिसके कारण अब अय्यर रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) से बाहर हो गए हैं। 


बता दें अय्यर मुंबई टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए अय्यर ने रणजी छोड़ने का फैसला किया और टीम इंडिया के साथ जुड़ गए। हालांकि, सीरीज के पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया अभ्यास कर रही थी और इस दौरान अय्यर चोटिल हो गए। लेकिन वह पूरी तरह से फिट हैं और पहले टेस्ट मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। 

पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड इस प्रकार है: 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जैसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर),रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

Tags:    

Similar News