IPL 2024: Hardik Pandya Mumbai Indians में लौटे, Shubman Gill को मिली गुजरात टाइटंस की Captaincy

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए टीम सिलेक्शन के बीच हार्दिक पांड्या ने मुम्बई इंडियन्स में लौटने की खबरों पर मुहर लगा दिया है। वहीं गुजरात टाइटंस ने अपने टीम के लिए नया कप्तान भी चुन लिया है।;

Update:2023-11-27 14:17 IST

Shubman Gill New Captain of Gujarat Titans (Pic Credit-Social Media)

IPL 2024: गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने पुष्टि की है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से पहले जीटी के पास शुभमन गिल के रूप में एक नया कप्तान होगा। आईपीएल 2022 खिताब विजेता कप्तान हार्दिक पंड्या द्वारा अपने मुंबई इंडियंस में लौटने का फैसला करने के बाद यह निर्णय लिया गया। गुजरात टाइटंस के पास हार्दिक के उत्तराधिकारी के रूप में चुनने के लिए काफी विकल्प थे, जिसमें केन विलियमसन और राशिद खान जैसे खिलाड़ी शामिल थे। फिर भी, टाइटंस ने गिल को कप्तान की कमान देने का फैसला किया, जिन्हें भारतीय क्रिकेट में सुनहरा भविष्य माना जाता है। आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियन्स के तरफ से खेलते दिखेंगे।

गुजरात टाइटंस ने चुना नया कैप्टन 

हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) में शामिल होने के बाद गुजरात टाइटंस में कप्तानी का पद रिक्त हो रहा था। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने दो बार फाइनल तक का सफर तय किया है। पहली बार अपने डेब्यू सीजन में फ्रेंचाइजी ने खिताब भी जीता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 के सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी युवा व कुशल बल्लेबाज शुभमन गिल(Shubman Gill) करते नज़र आयेंगे। जिन्होंने पिछले दोनों सीजन में टीम को कई बड़े मौकों पर जीत दिलाई है। 
आईपीएल 2023 गिल का पहला बड़ा सफल सीजन था, जिसमें उन्होंने दुनिया को साबित कर दिया कि वह टी20 प्रारूप में भी समान रूप से प्रभावशाली हो सकते हैं। जहां, 17 पारियों में, शुभमन गिल ने 890 रन की आश्चर्यजनक संख्या अर्जित की।

हार्दिक की मुंबई में वापसी टीम के लिए मजबूती

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स ने पुष्टि की, कि हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न 2024 के लिए मुंबई फ्रेंचाइजी(Mumbai Indians) में वापसी करेंगे। कई दिनों की अटकलों के बाद कि क्या यह शानदार ऑलराउंडर टाइटन्स के साथ खेलेगा। हार्दिक की वापसी मुंबई इंडियन्स की टीम को मजबूत करेगी। जिसने 5 आईपीएल खिताब जीते हैं और उसके पास पहले से ही रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी हैं। हार्दिक 2015 और 2021 के बीच 5 खिताबों में से चार के लिए मुंबई फ्रेंचाइजी का अभिन्न हिस्सा रहे थे। टाइटन्स में जाने के बाद, उन्होंने टीम को उनके पहले सीज़न में ही आईपीएल का खिताब दिलाया। था

Tags:    

Similar News