SL vs AUS ODI: ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला एशियाई पिचों पर जमकर उगलता रन, अब तक बनाए इतने रन

SL vs AUS 3rd ODI Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल का श्रीलंका के विरूद्ध सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है। श्रीलंका के खिलाफ अंतिम 10 वनडे में 72 की औसत से 502 रन बनाए हैं, इस दौरान 3 अर्धशतक व 1 शतक और स्ट्राइक रेट 183 का रहा।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-06-19 20:47 IST

SL vs AUS 3rd ODI Glenn Maxwell (image credit social media)

SL vs AUS 3rd ODI Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का श्रीलंका के विरूद्ध सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है। तीसरे वनडे में वे 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए 18 गेंद पर 183 के स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए, मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 291 रन बनाए थें। अभी यह 5 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर हो गई है। ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज में आगे हो जाएगी, इससे पहले टी20 सीरीज को कंगारू टीम ने 2-1 से जीता, ऐसे में टीम वनडे सीरीज में भी इस लय को बरकरार रखना चाहेगी।

ग्लेन मैक्सवेल का श्रीलंका के विरूद्ध

ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ अंतिम 10 वनडे में 72 की औसत से 502 रन बनाए हैं, इस दौरान 3 अर्धशतक व 1 शतक लगाया है, स्ट्राइक रेट 183 का रहा। पहले वनडे में नाबाद रहते हुए 80 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी, फिर दूसरे वनडे में भी 30 रन बनाए थे, उनके ओवर ऑल वनडे के रिकॉर्ड को देखें तो वे इस मुकाबले से पहले तक 118 मैच में 35 की औसत से 3,340 रन बनाए थे, 2 शतक और 23 अर्धशतक लगाया, जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126 का रहा है।

मैक्सवेल का अन्तिम 10 पारी में प्रदर्शन

आस्ट्रेलिया के 33 साल के ग्लेन मैक्सवेल ने अंतिम 10 वनडे में 5 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली, पहले इंग्लैंड के खिलाफ 22 रन बनाए, फिर इंग्लिश टीम के खिलाफ 3 अन्य मैच में 77, 1 और 108 बनाए। टीम इंडिया के खिलाफ 3 मैच में मैक्सवेल 45, नाबाद 63 और 59 रन की पारी खेली। 

अब श्रीलंका के विरूद्ध मौजूदा सीरीज की बात करें तो उन्होंने 51 गेंद पर नाबाद 80, 25 गेंद पर 30 और 18 गेंद पर 33 रन बनाए। भारत व श्रीलंका की पिचों पर ग्लेन मैक्सेवल का औसत अच्छा रहा है, यह इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है, वे बतौर ऑफ स्पिनर भी टीम के लिए अहम रहने वाले है।

Tags:    

Similar News