स्मृति मंधाना ने जो कारनामा किया वो सिर्फ वनडे में कोहली और धवन ही कर पाए, इस खास रिकॉर्ड पर डालिए नज़र

Smriti Mandhana ODI Records: भारतीय महिला टीम ने बुधवार को खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया। टीम इंडिया इंग्लैंड की धरती पर 23 साल बाद वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हुई। इस मैच टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 143 रनों की बड़ी पारी खेली।;

Written By :  Suryakant Soni
Update:2022-09-22 10:14 IST

Smriti Mandhana ODI Records

Smriti Mandhana ODI Records: भारतीय महिला टीम ने बुधवार को खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया। टीम इंडिया इंग्लैंड की धरती पर 23 साल बाद वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हुई। इस मैच टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 143 रनों की बड़ी पारी खेली। वहीं टीम इंडिया की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए भी यह मैच काफी यादगार रहा। उन्होंने वनडे क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने एक ख़ास रिकॉर्ड में टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी शिखर धवन और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गई।

सबसे तेज 3000 वनडे रन पूरे करने वाली महिला खिलाड़ी:

बता दें स्मृति मंधाना पिछले काफी समय से जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रही है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों मैचों में उन्होंने अच्छी पारी खेली है। बुधवार को हुए मैच में मंधाना ने 40 रन बनाए। इन 40 रनों के साथ उनके वनडे करियर में 3000 रन पूरे हो गए। शिखर धवन और विराट कोहली के बाद 3000 वनडे रन पूरे करने वाली भारत की तीसरी सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी और सबसे तेज महिला खिलाड़ी बन गईं।

76वीं पारी में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड:

स्मृति मंधाना ने अपने करियर की 76वीं पारी में ये बड़ा कारनामा कर दिखाया। उन्होंने वनडे क्रिकेट की 76वीं पारी में 40 रन बनाकर अपने 3000 वनडे रन पूरे कर लिए। इसके साथ वो सबसे तेज 3000 वनडे रन पूरे करने वाली महिला खिलाड़ी बन गई। टीम इंडिया की तरफ से धवन ने 72 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे किए, वहीं कोहली ने 75 पारियों में ये कीर्तिमान हासिल किया। मंधाना ने वनडे में पांच शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं, और इसके साथ वो मिताली राज और हरमनप्रीत के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में 3000 रन तक पहुंचने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

इंग्लैंड से किया टी-20 सीरीज का हिसाब चुकता:

भारतीय महिला टीम ने टी-20 सीरीज में मिली हार का बदला चुकता कर दिया है। इंग्लैंड को उसी की धरती पर लगातार दो वनडे मैच हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 143 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम की जीत में अपना बड़ा योगदान दिया। वहीं गेंदबाज़ी में रेणुका सिंह ठाकुर ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लेकर मेजबान टीम को 245 रनों पर ढेर कर दिया। 

Tags:    

Similar News