रैना ने टि्वटर पर लिखा- Still Waiting, सोशल मीडिया ने बना दिया डैडी

Update: 2016-05-14 10:15 GMT

लखनऊ: क्रिकेटर सुरेश रैना कभी भी डैडी बन सकते हैं। वह अपनी वाइफ प्रियंका के साथ इस वक्त हॉलैंड में हैं। डैडी बनने के इस खास पल को महसूस करने के लिए रैना कुछ दिन पहले ही आईपीएल बीच में छोड़कर हॉलैंड पहुंच गए थे। उनकी मां भी अपनी लाड़ली बहू के साथ ही हैं, लेकिन सोशल मीडिया ने रैना को पहले ही बेबी गर्ल का डैडी बना दिया है। यहां तक कि उसका नाम भी तेजी से ट्रेंड हो रहा है।

नीचे पढ़िए, सोशल मीडिया पर रैना के डैडी बनने के वायरल हो रहे ट्वीट्स...

अब नीचे पढ़िए, रैना ने किए ये ट्वीट...

Tags:    

Similar News