बैडमिंटन: चीन को हराकर दक्षिण कोरिया ने चौथी बार जीता सुदीरमन कप
दक्षिण कोरिया ने चीन को मात देकर सुदीरमन कप अपने नाम कर लिया। रविवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में दक्षिण कोरिया ने चीन को 2-3 से मात देकर चौथा खिताब जीता। दोनों टीमों के बीच मैच बराबरी पर चल रहा था।
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया): दक्षिण कोरिया ने 14 साल के सूखे को समाप्त करते हुए चीन को मात देकर सुदीरमन कप अपने नाम कर लिया। रविवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में दक्षिण कोरिया ने चीन को 2-3 से मात देकर चौथा खिताब जीता।
दोनों टीमों के बीच मैच बेहद रोमांचक रहा। पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल और महिला युगल वर्ग के चार मैच खेलने के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं, लेकिन दक्षिण कोरिया ने चीन के खिलाफ मिश्रित युगल वर्ग में खेले गए अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।
दक्षिण कोरिया ने पिछली बार 2003 में सुदीरमन कप खिताब जीता था। उसने इससे पहले 1991 और 1993 में इस खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं चीन 10 बार सुदीरमन कप टूर्नामेंट जीत चुका है।
--आईएएनएस