T20 International: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्पेन ने रचा इतिहास, कर दिया वो कारनामा जो नहीं कर सकी भारत या कोई और बड़ी टीम
T20 International: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्पेन की टीम ने कर दिया बड़ा कारनामा, भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमें नहीं कर सकी वो कमाल
T20 International: विश्व क्रिकेट में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट टीमों का बहुत ही जबरदस्त दबदबा देखा गया है। जिसमें टीम इंडिया का बड़ा नाम है, तो साथ ही इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों ने भी डोमिनेट किया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये टीमें ऐसी हैं, जिनका रूतबा पूरा क्रिकेट जगत जानता है। इन टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को जीतने से लेकर कईं बड़े रिकॉर्ड्स को अंजाम दिया है। लेकिन इन तमाम बड़ी विश्व विजेता टीमों ने जो हासिल नहीं किया है, वो कमाल एक छोटी सी टीम ने कर दिखाया।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्पेन ने किया बड़ा कमाल
जी हां... आईसीसी की एसोसिएट देशों में भी सबसे नई-नवेली टीमों में से एक स्पेन क्रिकेट टीम ने एक बड़ा धमाका कर दिया है। फुलबॉल की दुनिया में सबसे बेहतरीन टीमों में शुमार स्पेन की क्रिकेट टीम का इतना नाम नहीं है। कईं लोगों को तो ये तक पता नहीं है कि स्पेन की भी कोई क्रिकेट टीम होगी। लेकिन इन्होंने जो कमाल क्रिकेट मैदान में किया है, वो बड़ी-बड़ी क्रिकेट टीम नहीं कर सकी है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या कमाल है, तो चलिए आपको बताते हैं।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 14वीं जीत दर्ज की
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में स्पेन क्रिकेट टीम ने लगातार सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड स्थापित किया है। स्पेन ने यूरोप टी20 विश्व कप सब रीजनल क्वालीफायर-सी में ग्रीस की टीम को रविवार को खेले गए मैच में 7 विकेट से पटखनी दी। इस मैच में ग्रीस को स्पेन ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन के स्कोर पर ही रोक लिया, जिसके बाद इस टारगेट को स्पेन क्रिकेट टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड कायम किया।
स्पेन ने मलेशिया और बरमूडा की टीम को छोड़ा पीछे
स्पेन की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये लगातार 14वीं जीत है, इसके साथ ही वो अब टी20 क्रिकेट इतिहास में इंटरनेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा लगातार जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई। स्पेन की ये लगातार 14वीं जीत रही, तो वहीं इस लिस्ट में उन्होंने मलेशिया और बरमूडा की लगातार 13-13 जीत के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया। वहीं अफगानिस्तान, रोमानिया और भारत के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 12-12 मैच जीतने का रिकॉर्ड है। स्पेन क्रिकेट टीम पिछले 20 महीनों से एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीती है।