राहुल-पंड्या के मामले पर श्रीसंत ने दिया बयान,दोनों से ज्यादा बड़ी गलती करने वाले है टीम में

Update:2019-01-15 06:23 IST

जयपुर:भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल मामले में बयान दिया है। श्रीसंत ने कहा कि टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर की गई हार्दिक और राहुल की टिप्पिणयां गलत हैं, लेकिन उनसे बड़ी गलती करने वाले टीम में खेल रहे हैं। श्रीसंत ने पंड्या और राहुल के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा,'जो कुछ भी हुआ वह गलत है। उन्होंने (पंड्या और राहुल) कुछ गलत बातें की। लेकिन कुछ अन्य हैं जिन्होंने इससे भी बड़ी भी गलतियां की हैं लेकिन अब भी खेल रहे हैं। वे क्रिकेट में ही नहीं भिन्न क्षेत्रों में हैं।'

लड़कियों पर अभद्र कॉमेंट: पंड्या और राहुल पर 2 मैच के बैन का खतरा

बीसीसीआई ने इस घटना के बाद हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया है। हार्दिक और राहुल ने इस विवाद के बाद बीसीसीआई से लिखित में बिना शर्त माफी मांगी है। श्रीसंत ने कहा, 'जो कुछ हुआ वह बुरा है लेकिन अब विश्व कप पास में है। हार्दिक और राहुल दोनों अच्छे क्रिकेटर हैं। ये दोनों मैच विजेता खिलाड़ी हैं और जल्द वापसी करेंगे।' आईपीएल थप्पड़ कांड और स्पॉट फिक्सिंग विवादों में रहे श्रीसंत का क्रिकेट करियर राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में नाम सामने आने के बाद समाप्त हो गया था। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए बिग बॉस में भी शिरकत की थी और आखिरी तक पहुंचे थे।

Tags:    

Similar News