IPL 2022 SRH vs GT: हैदराबाद को जीत के बाद लगा झटका, सुंदर चोटिल हो अगले कुछ मैचों से हुए बाहर

IPL 2022 SRH vs GT: हैदराबाद टीम के कोच टॉम मूडी ने बताया कि टीम के खिलाड़ी सुंदर और बल्लेबाज राहुल चोटिल हो गए थें। सुंदर की चोट गंम्भीर है, तो वो कम से कम दो मैच में चयन के लिए अनउपलब्ध रहेंगे।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-04-12 17:06 IST

IPL 2022 SRH vs GT (photo-social media)

IPL 2022 SRH vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के 21वें मुकाबलें में हैदराबाद की टीम ने गुजरात को 8 विकेट से हरा दिया था। यह मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम में सनराइजर्स ने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद कप्तान केन विलियमसन के अर्धशतक की मदद से जीत संम्भव हो सकीं थी। इस मैच में हैदराबाद टीम के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। मैच के अगले दिन टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी ने बताया। कि मैच को दौरान चोटिल हुए दो खिलाड़ियों में से एक को गम्भीर चोट होने की वजह से कम से कम दो मैच के लिए अनउपलब्ध रहेंगा।

टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी ने बताया कि कल मैच में हाथ में चोट लगने के कारण आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर टीम में चयन के लिए कम से कम एक से दो मैच के लिए अनउपलब्ध रहेंगे। "वाशिंगटन के दाएं हाथ में अंगूठे और पहली अंगुली के बीच की जगह में चोट लगी है, अगले दो से तीन दिन तक हम उसकी चोट पर नजर रखेंगे, उम्मीद करते हैं कि यह बड़ी चोट नहीं होगी, और इसे ठीक होने में एक हफ्ते के आसपास का कम से कम समय लगेगा" चोटिल होने के बाद सुंदर मैच में अपने कोटे के चार ओवर भी नही पूरे कर सकें थे।

उन्होंने मैच में कुल तीन ओवर में पावर प्ले के दो ओवर मिलाकर 14 रन खर्च किए थे।सनराइजर्स हैदराबाद को अपने अगले दो मैच में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रविवार को पंजाब किंग्स से मैच खेलना है। मौजूदा सत्र में सनराइजर्स ने सुंदर को स्पिनर विशेषज्ञ के रूप में खिलाया है और इस विभाग में उसके पास अधिक विकल्प भी नहीं हैं।

टीम के धाकड़ बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी टाइटंस के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए, छक्का जड़ने के बाद मैदान पर गिर गए थे, और बीच मैच में ही रिटायर्ड हर्ट होकर उपचार कराना पड़ा था। राहुल त्रिपाठी के बारे में मूडी ने कहा, वह ठीक है, उसे जकड़न थी, उमस भरे हालात थे में काफी दौड़ने के कारण दिक्कत हुई थीं, हमें उस पर ध्यान देना होगा।

Tags:    

Similar News