SRH vs PBKS Highlights: हैदराबाद ने लगाया जीत का चौका, रोमांचक मुकाबले में पंजाब को सात विकेट से हराया

SRH vs PBKS Highlights: एसआरएच की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला सही साबित हुआ, और SRH की की टीम ने PBKS की टीम को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-04-17 19:31 IST
IPL 2022 SRH vs PBKS Highlights (image-social media)

IPL 2022 SRH vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आज 28वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइसर्ज हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। SRH की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला सही साबित हुआ, और SRH की की टीम ने PBKS की टीम को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS की टीम ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 151 रन बनाएं। टीम की ओर से सबसे ज्यादा लियाम लिविंगस्टोन ने 33 गेंद में 60 रन बनाएं। जबकि SRH के उमरान मलिक ने पारी के 4 विकट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की टीम 18.5 ओवर में 152 रन पर 3 विकट खोकर मैच को जीत गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा एडेन मार्कराम ने 27 गेंद खेलकर 41 रन बनाए। PBKS के राहुल चाहर ने पारी के 2 विकेट लिए।

पंजाब

किंग्स 

 पहली पारी

151 रन

10 विकेट

20 ओवर

नाम 

विकेट

रन 

 गेंद

चौका

  छक्का

शिखर धवन

 भुवनेश्वर कुमार

81110

प्रभसिमरन सिंह

 टी नटराजन    

141120

जॉनी बेयरस्टो

जगदीश सुचित 

121020

लियाम लिविंगस्टोन

 भुवनेश्वर कुमार

603354

जितेश शर्मा

उमरान मलिक

11820

शाहरुख खान

 भुवनेश्वर कुमार

262812

ओडियन स्मिथ

 उमरान मलिक

131501

कगिसो रबाडा

 नाबाद

0000

राहुल चाहर

 उमरान मलिक

0200

वैभव अरोड़ा 

उमरान मलिक

0100

अर्शदीप सिंह 

रन आउट

0100

सनराइसर्ज 

हैदराबाद

 दूसरी पारी

  152 

  3 विकेट

 20 ओवर

नाम 

विकेट

रन 

 गेंद

चौका

  छक्का

अभिषेक शर्मा

 राहुल चाहर

312531

केन विलियमसन

 कगिसो रबाडा   

3900

राहुल त्रिपाठी

 राहुल चाहर

342241

एडेन मार्कराम

 नाबाद

412741

निकोलस पूरन

नाबाद

353011
Tags:    

Similar News