सिंधु दुबई सुपर सीरीज में ख़िताब से बस एक कदम दूर, आज...चक दे

Update: 2017-12-17 03:40 GMT
सिंधु दुबई सुपर सीरीज में ख़िताब से बस एक कदम दूर, आज...चक दे

दुबई: ओलंपिक रजत पदक विजेता और भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए शनिवार को चीन की चेन यूफेई को सीधे सेटों में हराकर दुबई सुपरसीरीज फाइनल के महिला एकल के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। साल के आखिर में हो रहे इस ख़िताब से सिंधु अब मात्र एक कदम दूर हैं।

पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल मैच में चीन की चेन युफेई को 21-15, 21-18 से मात दी। इससे पहले सिंधु ने ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें 59 मिनट का समय लगा।

अब फाइनल में सिंधु का मुकाबला दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची से होगा। फाइनल में सिंधु को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसके पूछे वजह ये है कि भारतीय खिलाड़ी ने अकाने के खिलाफ अब तक 5 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बता दें, कि ये दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में थीं और सिंधु ने यामागुची को हराया था। फाइनल में सिंधु के पास यह मानसिक बढ़त होगी।

 

Tags:    

Similar News