T20 World Cup 2022: अफगानिस्तान और आयरलैंड में मुकाबला आज, जानें मैच से जुड़ी जरूरी जानकारी

T20 World Cup 2022 Latest Update: टी20 विश्व कप 2022 का आज 25वां मुकाबला सुपर-12 ग्रुप A अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। इस रिपोर्ट में जानें मैच से जुड़ी जरूरी जानकारी।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-10-28 09:48 IST

T20 World Cup 2022 AFG vs IRE Match (Social Media)

T20 World Cup 2022 AFG vs IRE: टी20 विश्व कप 2022 का आज 25वां मुकाबला सुपर-12, ग्रुप A अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार 28 अक्टूबर की सुबह 9:30 बजे शुरू होना है। आयरलैंड ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर उलटफेर किया था। वहीं अफगानिस्तान के खाते में भले ही एक अंक जुड़ गया हो, लेकिन उसे अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। आज का यह मैच दोनों टीम के बीच बड़ा रोमांचक होने की उम्मीद है।

इस मैच से जरूरी जानकारी 

इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच अब तक 23 टी20 मैच हो चुके है। जिसमें से अफगानिस्तान ने 16 व आयरलैंड ने 7 में जीत हासिल की है। जबकि आयरलैंड और अफगानिस्तान एक दूसरे के खिलाफ अब तक 23 बार खेल चुके लेकिन विश्व कप में पहली बार एक दूसरे का सामना करेंगे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ 37 विकेट लिए है। जो टी20 क्रिकेट में किसी विपक्षी टीम के खिलाफ किसी एक गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। जबकि आयरलैंड के जोशुआ लिटिल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।

विश्व कप में AFG और IRE की टीम

विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम - मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमनुल्लाह गुरबाज़, नजीबुल्लाह ज़दरान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद, फज़लहक फारूकी, हजरतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, क़ैस अहमद, सलीम सफ़ी और उस्मान गनी।

विश्व कप के लिए आयरलैंड की टीम - एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, मार्क अडायर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैककार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।

AFG vs IRE मैच संभावित प्लेइंग XI

आयरलैंड संभावित प्लेइंग XI - पॉल स्टर्लिंग, एंडी बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी और जोश लिटिल।

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग XI - हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज, इब्राहिम जदरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद और फजलहक फारूकी।

Tags:    

Similar News