T20 World Cup 2022: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का करियर, रिकॉर्ड और प्रदर्शन

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी। इस मैच से पहले जानें स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का टी20 करियर।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-10-20 20:24 IST

Surya Kumar Yadav T20 Career (Social Media) 

T20 World Cup 2022 Surya Kumar Yadav Career: इस टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो चुकी हैं, जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 नवम्बर को खेला जाना हैं, वहीं मुख्य मैच 22 अक्टूबर से खेलें जानें है। वहीं भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी।

इस मैच से पहले पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस का जोश सातवें आसमान पर है। इस विश्व कप में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव पर फैंस की नजरें रहने वाली है। आज की इस रिपोर्ट में बात करेंगें सूर्य कुमार यादव के टी20 करियर के बारें की।

सूर्य कुमार यादव का टी20 करियर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और सूर्य कुमार यादव के टी20 करियर की बातें करें तो उन्होंने अबतक कुल मात्र 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलें है। जिसमें सूर्य कुमार यादव ने 40 के औसत और 176.82 के स्ट्राइक रेट से 1,045 रन बनाएं है। वह इस दौरान 5 बार नाबाद भी वापस पवेलियन लौटें है।

जबकि 1 शतक और 9 अर्धशतक सूर्य कुमार यादव के बल्ले ने इस दौरान निकलें है। सूर्य कुमार यादव ने 34 मैच में 63 छक्के औऱ 93 चौकें लगाएं है। जबकि वह इस समय इंटरनेशनल टी20 रैंकिग में 2 स्थान पर मौजूद है।

सूर्यकुमार के नाम छक्कों का रिकार्ड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कम से कम 1000 रन बनाने वालों में प्रति पारी छक्कों से रन का रिकॉर्ड बहुत शानदार है। टेस्ट मैच खेलने वाले देशों में से वेस्टइंडीज के एविन लुईस (13.47) और सूर्यकुमार यादव (12) टॉप पर हैं। उनके बाद लोकेश राहुल (9.10), रोहित शर्मा (8.28) और डेविड मिलर (7.28) लिस्ट में फर्क साफ़ नजर आ रहा है।

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में भारत के सूर्यकुमार यादव ने 2022 में 50 छक्के लगाएं है। वहीं पकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान ने 2021 में 42 छ्क्के लगाएं थें। जबकि वहीं 2021 में ही न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 41 छक्के लगाएं थे।

Tags:    

Similar News