T20 World Cup Records: टी20 विश्वकप के इन बड़े रिकॉर्ड का टूटना असंभव
T20 World Cup Most Highest Records: आज की इस रिपोर्ट में बात करेंगे टी20 विश्वकप में अब तक बनें कुछ बड़े रिकॉर्ड के बारें में।;
T20 World Cup Most Highest Records: टी20 विश्वकप 2022 का आयोजन आस्ट्रेलिया में वैसे 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक होना हैं, लेकिन मुख्य मुकाबलों की शुरूआत 22 अक्टूबर से होने है। इस बार भारतीय टीम की अगुआई एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोहित शर्मा करेंगे। इस बार भी विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगा। आज की इस रिपोर्ट में बात करेंगे टी20 विश्वकप में अब तक बनें कुछ बड़े रिकॉर्ड के बारें में।
टी20 विश्व कप में सबसे तेज शतक
टी20 विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम है। उन्होंने साल 2016 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 48 गेंदों में शतक पूरा किया था। यह टी20 विश्व कप में अब तक का सबसे तेज शतक है।
टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के
क्रिस गेल (Chris Gayle) ने जब 2016 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। तब उन्होंने 11 छक्के लगाए और टी20 विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड 33 मैचों में 63 छ्क्का क्रिस गेल के नाम है।
टी20 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक
भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2007 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए और इस पारी के दौरान महज 12 बॉल में अर्धशतक पूरा कर लिया था। जो टी20 वर्ल्ड कप ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में भी किसी बल्लेबाज की सबसे तेज अर्धशतक है।
टी20 विश्व कप के एक सीजन में ज्यादा रन
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम एक टी20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। विराट कोहली ने साल 2014 के टी20 विश्व कप में 6 मैचों में 106.33 के शानदार औसत से 319 रन बनाए और इस दौरान बल्ले से चार शानदार अर्धशतक निकले भी थे।
टी20 विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर
टी20 विश्व कप के एक मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) के नाम पर है। टी20 विश्व कप में ब्रेंडन मैक्कुलम ने साल 2012 बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली और अपनी इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए थे।
टी20 विश्व कप सबसे बड़ा टीम स्कोर
श्रीलंका (Sri Lanka) टीम के नाम पर टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 2007 के टी20 विश्व कप में 20 ओवर में 6 विकेट पर 260 रन बनाए थे। तब जयसूर्या ने 88 और महेला जयवर्धने ने 65 रनों की पारी खेली थी।