T20 WC 2022: ग्रुप-2 से 6 नवम्बर को मिलेंगी दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमें, जानें भारत-पाकिस्तान की स्थिति
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप-2 में अब तक सभी टीम 4-4 मैच खेल चुकी है। जहा इस ग्रुप के शेष बचे तीनों मैच 6 नवम्बर को खेलें जानें है। जिन मैच से इस ग्रुप 2 की दोनों सेमी फाइनल की टीम मिलेंगी।;
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप-2 में अब तक सभी टीम 4-4 मैच खेल चुकी है। जबकि अभी तक सेमी फाइनल की तस्वीर साफ नहीं हुई है। इस ग्रुप में भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम मुख्य रूप से सेमी फाइनल की रेस में बनी हुई है। वहीं पाकिस्तान की टीम अपनी बड़ी जीत के साथ ही दूसरी टीम की हार पर भी निर्भर है। जहा इस ग्रुप के शेष बचे तीनों मैच 6 नवम्बर को खेलें जानें है। जिन मैच से इस ग्रुप की दोनों सेमी फाइनल की टीम मिलेंगी।
अभी ग्रुप-2 में यह 3 टीम टॉप पर
टी20 विश्व कप के ग्रुप 2 में अभी पहले स्थान पर भारत 4 मैच में 3 जीत एक हार से 6 अंक और +0.730 के रन रेट के साथ मौजूद है। तो वहीं दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 4 मैच में 2 जीत 1 हार और 1 मैच रद्द से 5 अंक और +1.441 के रन रेट के साथ मौजूद है। जबकि पाकिस्तान की टीम अभी 4 मैच में 2 जीत और 2 हार से 4 और +1.441 के रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है।
अभी ग्रुप-2 में यह 3 टीम सबसे नीचे
इस ग्रुप में चौथे स्थान पर बांग्लादेश की टीम 4 मैच में 2 जीत और 2 हार से 4 अंक और -1.276 के रन रेट के साथ मौजूद है। तो वही जिम्बाब्वे की टीम 4 मैच में 1 जीत और 2 हार और 1 रद्द से -0.313 के रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर है। जबकि नीदरलैंडस की टीम अभी 4 मैच में 1 जीत और 3 हार से 2 अंक और -1.233 रन रेट के साथ सबसे नीचे छ्ठवें स्थान पर मौजूद है।
भारत और पाकिस्तान की स्थिती
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए सेमीफाइनल की राह सबसे आसान है। यह दोनों टीमें अपना आखिरी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। तो वहीं पाकिस्तान के लिए राह बहुत कांटो से भरी है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच जीतने के साथ ही दुआ करनी होगी कि भारत या दक्षिण अफ्रीका अपना आखिरी मैच हार जाए या फिर दक्षिण अफ्रीका के मैच में बारिश हो जाए। जिससे की पाकिस्तान के एक बार फिर से विश्व कप के सेमी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बन जाएंगी।