भारत के खिलाफ टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी को किया ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में शामिल

T20 World Cup 2022:टी-20 विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया को उस समय बड़ा झटका लगा जब उनके युवा बल्लेबाज़ जोश इंगलिस गोल्फ खेलते वक्त चोट लगवा बैठे। अब उनके स्थान पर टीम में स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को शामिल किया गया है।;

Written By :  Suryakant Soni
Update:2022-10-20 13:11 IST

T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022: टी-20 विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया को उस समय बड़ा झटका लगा जब उनके युवा बल्लेबाज़ जोश इंगलिस गोल्फ खेलते वक्त चोट लगवा बैठे। अब उनके स्थान पर टीम में स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को शामिल किया गया है। कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए सबसे शानदार खिलाड़ी माने जा रहे हैं। भारत के खिलाफ हुई सीरीज में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को चकित किया था। वो गेंद के साथ बल्ले से भी काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के भविष्य के रूप में भी देखा जा रहा है। उनकी फील्डिंग भी काफी बेहतरीन है। ऐसे में जोश इंगलिस के रिप्लेसमेंट के तौर पर दूसरे खिलाड़ियों को छोड़कर उन्हें ही चुना गया। इसके अलावा तेज गेंदबाज नाथन एलिस, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप और एलेक्स कैरी के नाम पर भी विचार किया जा रहा था।

जोश इंगलिस की जगह कैमरून ग्रीन को मिली जगह:

बता दें जोश इंगलिस को बैकअप विकेटकीपर से तौर पर टीम में चुना गया था। बिग बेश में उन्होंने अपनी टीम के लिए काफी रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया कि पिचों पर खेलने से वो पूरी तरफ वाकिफ हैं। उनके होने से टीम को काफी फायदा मिलता। लेकिन अब इस बड़े टूर्नामेंट से पहले उनका बाहर होना एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है। गौरतलब है कि गोल्फ खेलने के दौरान इंगलिस के हाथ पर कट लग गया और उनके हाथ से खून बहने लगा। इसके बाद तुरंत ही अस्पताल ले जाना पड़ा जहां उनका इलाज किया गया है। लेकिन उन्हें कई दिनों तक क्रिकेट से अब दूर रहना पड़ेगा। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक सिर्फ सात टी-20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 136 रन बनाए हैं और पांच विकेट भी हासिल किए हैं।

भारत के खिलाफ टी20 में जड़ा था सबसे तेज अर्धशतक:

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टी-20 सीरीज में पहली बार टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ी की। हैदराबाद में खेले गए सीरीज के निर्णायक टी-20 मुकाबले में उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए धमाकेदार अर्धशतक ठोका था। उन्होंने भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। ग्रीन से पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स के नाम दर्ज था। चार्ल्स ने अमेरिका के लॉडरहिल्स में साल 2016 में खेले गए मुकाबले में 20 गेंद में अर्धशतक जड़ा था।

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:

एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

Tags:    

Similar News