वनडे के बाद टी-20 वर्ल्ड कप पर इंग्लैंड का कब्जा, विश्व को मिला पहला डबल चैंपियन
T20 World cup 2022: टी-20 विश्वकप पर इंग्लैंड ने दूसरी बार कब्जा जमाया। पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने टी-20 विश्वकप 2022 का खिताब अपने नाम किया। वेस्टइंडीज के बाद दो बार टी-20 विश्वकप का ख़िताब जीतने वाली इंग्लैंड दूसरी टीम बन गई है।
T20 World cup 2022: टी-20 विश्वकप पर इंग्लैंड ने दूसरी बार कब्जा जमाया। पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने टी-20 विश्वकप 2022 का खिताब अपने नाम किया। वेस्टइंडीज के बाद दो बार टी-20 विश्वकप का ख़िताब जीतने वाली इंग्लैंड दूसरी टीम बन गई है। पिछली बार 13 साल पहले 2010 में इंग्लैंड ने टी-20 विश्वकप का ख़िताब अपने नाम किया था। क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड का हमेशा से बोलबाला रहा है। लेकिन पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड की टीम ने आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। 2019 में इंग्लैंड ने वनडे विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद अब तीन साल बाद टी-20 विश्वकप 2022 का खिताब भी अपने नाम कर लिया।
विश्व को मिला पहला डबल चैंपियन:
इंग्लैंड के पास इस समय वनडे विश्वकप और टी-20 विश्वकप का खिताब हो चुका है। क्रिकेट जगत की इंग्लैंड एकमात्र ऐसी टीम है जिसने वनडे विश्वकप और टी-20 विश्वकप को एक साथ अपने नाम किया है। इंग्लैंड ने 2019 में हुए वनडे विश्वकप में न्यूज़ीलैंड को हराकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था। अब ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्वकप को जीतकर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड ने 13 साल में यह तीसरा विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। 2010 में हुए टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड पहली बार चैंपियन बनी थी। उसके बाद अब 2022 में इस टूर्नामेंट को जीतकर वेस्टइंडीज की बराबरी कर ली।
30 साल पुराना हिसाब बराबर किया:
इस मैच से पहले कुदरत के निजाम की काफी चर्चा हो रही थी। ऐसा इसलिए हो रहा था कि 1992 विश्वकप फाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मेलबर्न में हराकर खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान की टीम के इस बार उस विश्वकप से जुड़े कई ऐसे संयोग थे। लेकिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान का सपना चकनाचूर करके अपनी 30 साल पहले मिली हार का हिसाब चुकता किया। यह ओवरऑल इंग्लैंड का तीसरा विश्व कप खिताब है। 2010 में टी-20 विश्वकप का खिताब और 2019 में इंग्लैंड की टीम वनडे चैंपियन भी बनी थी।
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला:
मेलबर्न में हुए फाइनल मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। पाक टीम की तरफ से शान मसूद ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। इंग्लिश गेंदबाजों में सैम कुर्रन तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। आसान लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी इंग्लैंड टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर 138 रन बनाते हुए जीत हासिल की। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 52* रन बनाए।