T20 World Cup 2022: श्रीलंका ने यूएई को 79 रन से हराया, UAE के कार्तिक मयप्पन ने ली WC 2022 की पहली हैट्रिक
T20 World Cup 2022 Highlights: आज टी20 विश्व कप में श्रीलंका और यूएई की टीम के बीच 6वां मैच खेला गया। जिस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया। अंत में यूएई मैच श्रीलंका से 79 रन के विशाल अन्तर ने हार गई।
T20 World Cup 2022 Highlights: आज टी20 विश्व कप में श्रीलंका और यूएई की टीम के बीच 6वां मैच खेला गया। जिस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया। श्रीलंका ने शानदार शुरआत के बाद एक समय पर 14 ओवर में 2 विकेट पर 117 रन बना लिए थें। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसानका ने अर्धशतकीय पारी खेली। उसके बाद स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने 15वें ओवर की आखिरी तीन लगातार गेंद पर श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया है। जिसके बाद श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट 152 रन की बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते उतरी यूएई की खराब शुरूआत रही और जो पूरी पारी में जारी रही और पूरी टीम 17.1 ओवर में 73 रन पर आउट हो गई। अंत में यूएई मैच श्रीलंका से 79 रन के विशाल अन्तर ने हार गई।
श्रीलंका की टीम पहली पारी में
आज के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम एक समय 14 ओवर तक बहुत मजबूत स्थिती में थी। उस के बाद 15वें ओवर में यूएई के स्पिन गेंदबाज कार्तिक मयप्पन ने लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट लेकर के श्रीलंका को बैकफुट पर धकेलने को कोशिश की। तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसानका दूसरे छोर पर डटे रहे और अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका ने कुल 20 ओवर में 8 विकेट खोकर के 152 रन बनाए। जबकि पथुम निसानका ने 60 गेंद में 74 रन की पारी खेली तो वही धनंजय डी सिल्वा ने 33रन बनाए। जबकि यूएई के लिए कार्तिक मयप्पन ने 4 ओवर में 19 रन देकर हैट्रिक 3 विकेट लिए। जबकि जहूर खान ने 4 ओवर में 26 रन देकर के 2 विकेट झटके है।
यूएई की टीम दूसरी पारी में
श्रीलंका से मिलें 152 रन के सम्मान जनक लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की पूरी टीम मात्र 73 रन 17.1 ओवर में बनाकर के आउट हो गई है। इस मे सबसे ज्यादा रन यूएई के लिए अयान अफजल खान ने 21 गेंद में 19 रन और जुनैद सिद्दीकी ने 16गेंद में 18 रन बनाए। जबकि श्रीलंका के लिए वनिन्दु हसरंगा ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए और दुष्मंथा चमीरा ने 3.5 ओवर में 15 रन देकर के 3 विकेट झटकें है। इस प्रकार से यह मैच यूएई की पूरी टीम 73 रन बनाकर आउट हो गई और मैच को 79 रन के विशाल अंतर से हार गई।