T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के शीर्ष गेंदबाजों की लिस्ट

T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। विश्वकप 2022 में भी भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-10-10 18:29 IST

T20 World Cup 2022 (image social media)

T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। विश्वकप 2022 में भी भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी। इस मैच से पहले भारतीय गेंदबाजी की जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिती में चर्चा जोरों पर है। तो आज के इस लेख में बात करेंगे भारत के लिए टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालें 5 गेंदबाज की।

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

रविचंद्रन अश्विन दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2012 में विश्व कप का सफर शुरू किया और अब तक खेल रहे हैं। अश्विन ने 18 मैच खेले और 18 पारियों में 15.26 की औसत और 6.01 की इकॉनमी के साथ 26 विकेट लिए, जिसमें एक बार चार विकेट भी झटकें है। इस बार भी वह विश्वकप टीम का हिस्सा है।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

रवींद्र जडेजा भारत के धीमे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज और एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2009 में अपना पहला टी20 विश्व कप मैच खेला और वर्तमान में भी खेल रहे हैं। जडेजा ने 22 मैचों में 25.19 की औसत और 7.14 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए हैं। इस बार अभी चोटिल होने के कारण विश्वकप टीम से बाहर हो गए है।

इरफान पठान (Irfan Pathan)

इरफान खान पठान बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2007 से 2012 तक टी20 विश्व कप के मैच खेलें और 15 मैचों में 20.06 की औसत और 7.46 की इकॉनमी के साथ 14 पारियां खेलकर 16 विकेट लिए। इरफान पठान अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लें चुके है।

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)

हरभजन सिंह दाएं हाथ के ऑफब्रेक स्पिन गेंदबाज रहे है। उन्होंने 2007 से 2012 तक विश्व कप में मैच खेले थे। हरभजन सिंह ने 19 मैच खेले और 29.25 की औसत और 6.78 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक चार विकेट भी लिया है। वह अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके और आप के राज्यसभा सांसद है।

आशीष नेहरा (Ashish Nehra)

आशीष नेहरा बाएं हाथ के मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं। उन्होंने 2010 से 2016 तक टी20 वर्ल्डकप में मैच खेले थे। आशीष नेहरा ने 10 मैच खेले और दस पारियों में 17.93 की औसत और 6.89 की इकॉनमी के साथ 15 विकेट लिए हैं। आशीष नेहरा अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है।

Tags:    

Similar News