T20 World Cup 2024 का शेड्यूल जारी होते ही उठाया सवाल, भारत- पाक मैच के पोस्टर से जुड़ा बवाल

भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में मुकाबला खेला जाएगा। वहीं भारत अपना पहला मुकाबका 5 जून को आयरलैंड के खेलेगा, जो न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-01-06 17:52 IST

T20 World Cup 2024: आईसीसी ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 1 जून से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। बता दें 1 जून को इस टूर्नामेंट का पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा। दरअसल इस साल टी 20 विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रहा है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में मुकाबला खेला जाएगा। वहीं भारत अपना पहला मुकाबका 5 जून को आयरलैंड के खेलेगा, जो न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। दरअसल इस बार टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहा है। टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को ग्रुप ए में जगह मिली है। ग्रुप ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाड़ा की टीमें हैं।

वहीं भारत और पाकिस्तान का पोस्टर जारी होते ही फैंस का गुस्सा भड़क उठा है। दरअसल भारत और पाकिस्तान मैच के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने मैच का पोस्टर जारी किया है। इस पोस्ट में दोनों टीमों के कप्तानों की तस्वीर सामने आई है। लेकिन पोस्टर सामने आने के बाद से ही बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। 

पोस्टर में रोहित की जगह हार्दिक आएं नजर

बता दें स्टार स्पोर्ट्स ने जो भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर पोस्टर शेयर किया है, उसमे भारतीय टीम के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को दिखाया है। जिसके बाद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा रहा है। वहीं कुछ फैंस इसे देखने के बाद सवाल उठा रहे हैं कि क्या टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा का पत्ता काट दिया गया है। 


हालांकि कुछ फैंस का यह भी कहना है कि, हार्दिक पांड्या जब पूरी तरह से फिट नहीं है और ना ही उनकी टीम में वापसी को लेकर कोई अपडेट सामने आया है। तो ऐसे में हार्दिक कप्तान कैसे हो सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें पिछले एक साल से हार्दिक पांड्या ही टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते आ रहे हैं लेकिन अब हार्दिक चोट के चलते पीछे कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वहीं फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि, 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

Tags:    

Similar News