IND vs AUS T20I Series 1st Match Highlights: रिंकू सिंह ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया
IND vs AUS T20I Series 1st Match Highlights: सीरीज के पहले टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया है।;
IND vs AUS T20I Series 1st Match Highlights: सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नेतृत्व में टीम इंडिया 23 नवंबर से विजाग के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम(ACA –VDCA Cricket Stadium) में 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करते दिखी। सूर्यकुमार यादव कप्तान के तौर पर भारत के तरफ से डेब्यू करने के लिए तैयार रहे। इस सप्ताह के पहले दिन विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रबल दावेदार भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने करोड़ों भारतवासियों का दिल को तोड़ने के बाद, आस्ट्रेलियाई टीम भारतीय धरती पर टी 20 सीरीज की...
IND vs AUS T20I Series 1st Match Highlights: सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नेतृत्व में टीम इंडिया 23 नवंबर से विजाग के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम(ACA –VDCA Cricket Stadium) में 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करते दिखी। सूर्यकुमार यादव कप्तान के तौर पर भारत के तरफ से डेब्यू करने के लिए तैयार रहे। इस सप्ताह के पहले दिन विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रबल दावेदार भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने करोड़ों भारतवासियों का दिल को तोड़ने के बाद, आस्ट्रेलियाई टीम भारतीय धरती पर टी 20 सीरीज की शुरूआत बेहतरीन रहीं। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर बनाने में सफल रही। भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर मैच को 2 विकेट से जीत लिया है। भारत को मैच में रोमांचित जीत मिली है। 1–0 से भारत इस 5 मैच की सीरीज में आगे बढ़ चुका है। रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई है। भारत के आज की जीत में महत्त्वपूर्ण योगदान भारतीय कप्तान सूर्यकुम यादव का रहा। 80 रन की पारी खेलकर भारत के लिए कप्तानी पारी खेली। सूर्या का पहला मैच बतौर कप्तान रहा। जिसे भारत ने जीत लिया है।
20 वें ओवर का आखिरी गेंद पर छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई है। भारत ने 20 ओवर में 215 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली है।
अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, और एक भी गेंद खेले बिना रन आउट हो गए। भारत 208 स्कोर बनाकर मैच को टाई करने पर पहुंचा चूका है।
रवि बिश्नोई क्रीज पर आए, पहली ही गेंद खेलते हुए रवि आउट हो गए। 2 गेंदे में 2 रन की जरूरत भारत को है।
आख़िरी ओवर के लिए सीन एबट क्रीज पर आए, ओवर की पहली गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका जड़ दिया। दूसरी गेंद पर सिंगल लिया। जीत के लिए 2 रन की दरकरार है। ओवर के तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल आउट हो गए। 2 रन की पारी 6 गेंदों में खेलकर आउट हो गए।
19 वें ओवर के लिए नेथन एलिस क्रीज़ पर आए, पहली गेंद वाइड गई। बाकी लगातार 4 गेंद डॉट रही। पांचवीं गेंद पर रिंकु सिंह स्ट्राइक पर आए, शानदार चौका जड़ा। इस ओवर में कुल 7 रन मिले। भारत 202 के स्कोर पर है।
18 वें ओवर के लिए जेसन बेहरनडर्फ क्रीज़ पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर चौका लगाकर सूर्यकुमार ने अपना 80 रन पूरा किया। अगले ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाते हुए 42 गेंद खेलकर आउट हो गए। अक्षर पटेल क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 6 रन मिले। भारत 195 के स्कोर पर है।
17 वें ओवर के लिए नेथन एलिस क्रीज़ पर आए, ओवर की शुरुआत सूर्यकुमार ने चौके के साथ की। फिर लगातार 2 वाइड गेंदे गई। ओवर के तीसरी गेंद पर शानदार छक्का सूर्या के बल्ले से निकला। अगले ही गेंद पर एक और बाउंड्री के साथ चौका बटोरा। सूर्या 76 रन की पारी खेलकर क्रीज़ पर मौजूद है। इस ओवर में कुल 18 रन मिले। भारत 189 के स्कोर पर है।
16 वें ओवर के लिए मार्कस स्टॉयनिस क्रीज पर आए, इस ओवर में 16 रन की बढ़त मिली। भारत 171 के स्कोर पर है।
15 वें ओवर के लिए तनवीर संघा क्रीज पर आए, इस ओवर में तिलक वर्मा 13 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। रिंकू सिंह क्रीज पर आए, इस ओवर में 11 रन मिले। भारत 155 के स्कोर पर है।
14 वें ओवर के लिए सीन एबट क्रीज पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर छक्के के साथ सूर्या ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 29 गेंदो पर 54 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। भारत 144 के स्कोर पर है।