IND vs AFG: सुपर ओवर के डबल डॉज में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की हुंकार, वर्ल्ड कप 2024 पर कही ये बात
IND vs AFG: भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस बेहतरीन जीत के बाद खुश हैं। उन्होंने इस जीत के बाद इसी साल होने वाले वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ी बात कही।;
IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से जीत लिया है। इस सीरीज का आखिरी मैच बैंगलुरू में खेला गया, जहां दोनों ही टीमों के बीच सांसे रोक देने वाला मैच रहा। इस मैच में अफगान टीम ने भारत को कड़ी टक्कर देते हुए मैच को टाई कराने के बाद पहला सुपर ओवर भी टाई कराया, लेकिन दूसरे सुपर ओवर में टीम इंडिया ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए अफगानिस्तान को मात दे दी।
डबल सुपर ओवर में टीम इंडिया की शानदार जीत
बैंगलुरू में खेले गए टी20 मैच की जीत में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार सेंचुरी लगाई। जिन्होंने मैच में केवल 69 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए। जिसमें वो 11 चौके और 8 छक्के लगाने में कामयाब रहे। वहीं युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी कमाल की पारी खेलते हुए इस मैच में 39 गेंद में 69 रन बनाकर टीम इंडिया को 212 रन के स्कोर तक पहुंचानें में खास योगदान दिया। इसके बाद अफगान ने भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए मैच को टाई कराया।
जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2024 को लेकर कही बड़ी बात
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान पर मिली इस शानदार सीरीज जीत के बाद इसी साल जून में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर हुंकार भरी है। हिटमैन अपनी कप्तानी में 2022 में खिताब से चूक गए थे, लेकिन इस बार उनका इरादा टी20 वर्ल्ड कप के टाइटल को अपने नाम करने पर है।
अब वर्ल्ड कप 2024 को जीतने की करेंगे कोशिश- रोहित शर्मा
उन्होंने मैच के बाद जीओ सिनेमा पर बात करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 से जुड़े सवाल को लेकर कहा कि, “वह और उनकी टीम एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप जीतने की पूरी कोशिश करेगी।“
सुपर ओवर पर हिटमैन ने दिया मजेदार जवाब
बैंगलुरू में खेले गए इस टी20 मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा 3 बार बल्लेबाजी करने उतरे। डबल सुपर ओवर को मिलाकर 3 बार बैटिंग करने को लेकर रोहित शर्मा ने बड़ा ही मजेदार बयान देते हुए कहा कि, “टेस्ट क्रिकेट में भी तीन-तीन बार बल्लेबाजी के लिए नहीं आना होता है। इससे पहले एक बार आईपीएल में हुआ था जब मैं एक ही टी20 में तीन बार बैटिंग करने उतरा था।“
रिंकू ने दिखा दिया कि वो क्या करने में है सक्षम- रोहित शर्मा
वहीं कप्तान रोहित ने इसके बाद युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की। रिंकू सिंह के साथ 5वें विकेट के लिए रोहित शर्मा ने 190 रनों की बेजोड़ साझेदारी की थी। उन्होंने रिंकू पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, “उस वक्त साझेदारी की बड़ी जरूरत थी। 30 रन के भीतर 4 विकेट गिर गए थे। दबाव का सामना कर बल्लेबाजी करने का अच्छा मौका था। हमें बस देर तक बल्लेबाजी करनी थी लेकिन अपने इंटेंट के साथ समझौता भी नहीं करना था। पिछली कुछ सीरीज में रिंकू ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसने दिखा दिया कि वह क्या कर सकता है। निडर होना ही उसे शांत बनाए रखता है। वह अपने गेम प्लान को लेकर स्पष्ट रहता है और अपनी ताकत को भी जानता है। जब भी उसे मौका मिला है उसने अपना प्रभाव छोड़ा है। IPL में उसने जैसा किया, वह यहां भी लगातार कर रहा है।