पीटरसन ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, कहा- अब होगा असली टीम से मुकाबला

मैन ऑफ द मैच रहे कप्तान जो रूट ने पहली पारी में 228 रन ब बनाए थे। दूसरा टेस्ट मैच 22 जनवरी से खेला जाएगा।;

Update:2021-01-20 09:56 IST
इंग्लैंड ने आखिरी बार भारत में 2016/17 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. तब टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 4-0 (5) से मात दी थी

नई दिल्ली: चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात दे 2-1 से कब्जा कर टीम इंडिया ने इतिहास रचा है। ब्रिस्बेन में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया में खुशी का माहौल है। टीम इंडिया अपने प्रदर्शन से संतुष्ट है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारत को अपनी टीम से सावधान किया है। इंग्लैंड का भारत दौरा शुरू होने वाला है। इंग्लैंड टीम यहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आ रही है। दौरे का आगाज 5 फरवरी से होगा।

दो टेस्ट के लिए भारत की टीम –

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपरआर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर। इंग्लैंड ने आखिरी बार भारत में 2016/17 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. तब टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 4-0 (5) से मात दी थी

यह पढ़ें..PMAY: UP के 6.10 लाख लोगों को PM मोदी देंगे तोहफा, खाते में भेजेंग 2,690 करोड़

इग्लैंड की टीम

इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है। उसने पहले टेस्ट में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच रहे कप्तान जो रूट ने पहली पारी में 228 रन ब बनाए थे। दूसरा टेस्ट मैच 22 जनवरी से खेला जाएगा।

यह पढ़ें...छत्तीसगढ़ में बदली हवा की दिशा, गिरेगा तापमान, पड़ेगी भीषण ठंड



पीटरसन का ट्वीट

इस बीच पीटरसन इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट की असली टीम बताते हुए टीम इंडिया को सावधान किया हैं। 40 साल के पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा, ‘भारत- ये ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं, क्योंकि यह सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है। लेकिन असली टीम (इंग्लैंड ) तो कुछ हफ्तों बाद आ रही है, जिसे आपको हराना होगा अपने घर में।उन्होंने आखिर में लिखा, ‘सतर्क रहें, 2 सप्ताह में बहुत अधिक जश्न मनाने से सावधान रहें। उधर, मंगलवार को ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया।

Tags:    

Similar News