Asian Games 2023 IND-W vs BAN-W: बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया फाइनल में, अब गोल्ड मेडल पर निगाहें, पाकिस्तान से हो सकती है भिड़ंत
Asian Games 2023 IND-W vs BAN-W: रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय महिला क्रिकेटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को बुरी तरह हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रजत पदक मिलना तय हो गया है।
Asian Games 2023 IND-W vs BAN-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर हांगझोऊ एशियाई खेलों के फाइनल में जगह बना ली है। रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय महिला क्रिकेटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को बुरी तरह हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रजत पदक मिलना तय हो गया है। हालांकि भारतीय टीम के निगाहें गोल्ड मेडल पर लगी हुई हैं।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला है। इस मैच की विजेता टीम के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला होगा। अगर पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को हराने में कामयाब हुई तो एशियाई खेलों के महिला क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है।
टीम इंडिया को मिली आसान जीत
हांगझोऊ एशियाई खेलों के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की महिला क्रिकेटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को आसानी से हराया। सेमीफाइनल मैच के दौरान बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था मगर टीम की कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ।
मैच की पहली गेंद पर ही बांग्लादेश की टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। मैच के शुरुआती ओवरों के दौरान बांग्लादेश की टीम को कई झटके लगे।
पावर प्ले के दौरान बांग्लादेश की टीम ने चार विकेट गंवाए। भारतीय टीम की गेंदबाज पूजा वस्त्रकार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस दौरान तीन विकेट हासिल किया। बांग्लादेश टीम की कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला नहीं कर सकी।
पूजा वस्त्रकार की शानदार गेंदबाजी
सिर्फ बांग्लादेश की कप्तान निगार सुलताना दोहरे अंकों में पहुंचने में कामयाब हुई और उन्होंने 12 रनों की पारी खेली। पांच बल्लेबाजों का तो इतना बुरा हाल हुआ कि वे खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हो सकीं। इसका नतीजा यह दिखा कि बांग्लादेश की पूरी टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 51 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से पूजा वस्त्रकार ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चार विकेट हासिल किए। टिटास साधु,राजेश्वरी गायकवाड़, देविका वैद्य और अमनजोत कौर को एक-एक विकेट हासिल करने में कामयाबी मिली।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिर्फ 8.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 52 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने 20 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को जीत के मुकाम तक पहुंचा। स्मृति मंधाना ने सात रन बनाए जबकि शेफाली वर्मा ने 17 रनों का योगदान किया।
फाइनल में पाकिस्तान से हो सकती है भिड़ंत
सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश पर मिली इस जीत के बाद भारतीय टीम अब गोल्ड मेडल से सिर्फ एक कदम दूर है। भारतीय टीम ने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है और माना जा रहा है कि टीम इंडिया महिला क्रिकेट में गोल्ड मेडल हासिल कर सकती है। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम के बीच खेला जाने वाला है और इसकी विजेता टीम के साथ फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला होगा।
ऐसे में फाइनल मुकाबले के दौरान टीम इंडिया की पाकिस्तान के साथ भिड़ंत हो सकती है। भारत और पाकिस्तान का मैच काफी हाई प्रोफाइल माना जाता रहा है और ऐसे में क्रिकेट फैंस को फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।