T20 विश्व कप जीतकर दिल्ली पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, PM मोदी से मिले खिलाड़ी, मुंबई में विक्ट्री परेड की तैयारी

Team India Returns Delhi: बीसीसीआई की ओर से स्पेशल फ्लाइट का प्रबंध किए जाने के बाद भारतीय टीम दिल्ली पहुंची है। विश्व विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।

Written By :  Anshuman Tiwari
Update: 2024-07-04 02:51 GMT

पीएम मोदी से मिले खिलाड़ी। (Pic: Social Media)

Team India Returns Delhi: टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया दिल्ली पहुंच गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। विश्व विजेता टीम के सदस्यों की एक झलक पाने के लिए क्रिकेट फैंस बेताब नजर आए। खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए क्रिकेट फैंस का हुजूम सुबह पांच बजे से ही जुटने लगा था। विश्व कप जीतने के बाद बेरिल तूफान के कारण टीम इंडिया बारबाडोस में फंसी हुई थी।

पीएम मोदी से मिले खिलाड़ी

बीसीसीआई की ओर से स्पेशल फ्लाइट का प्रबंध किए जाने के बाद भारतीय टीम दिल्ली पहुंची है। दिल्ली एयरपोर्ट से भारतीय टीम के सदस्य आईटीसी मौर्या होटल पहुंचे जहां विश्व विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों के स्वागत में होटल में स्पेशल केक तैयार किया गया था। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। पीएम ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। विश्व विजेता खिलाड़ियों ने पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट किया, इसके बाद टीम के सदस्य मुंबई रवाना हो गए। मुंबई में टीम के जोरदार स्वागत की तैयारियां हैं और मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड होगी।


दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता विश्व कप

टीम इंडिया ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम को 7 रनों से हराकर विश्व कप जीता था। फाइनल मुकाबले के दौरान एक समय दक्षिण अफ्रीका की स्थिति मजबूत मानी जा रही थी मगर हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने फाइनल मुकाबला जीत लिया था। मैच के आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन पर डेविड मिलर का कैच लेकर टीम इंडिया को यह जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

भारत ने 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप जीतने में कामयाबी हासिल की है। वैसे यदि टी 20 विश्व कप की बात की जाए तो 2007 के बाद 2024 में यह विश्व कप जीतने में टीम इंडिया कामयाब रही है। टीम इंडिया की इस बड़ी जीत के बाद से ही पूरे देश में खुशी का माहौल दिख रहा है।


बता दें कि विश्व कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया के सदस्यों से टेलीफोन पर बातचीत की थी और उन्हें विश्व कप जीतने की बधाई दी थी। पीएम मोदी ने एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा था कि टीम इंडिया ने 140 करोड़ देशवासियों को गर्व करने का मौका दिया है।


विशेष केक से टीम इंडिया का स्वागत

दिल्ली एयरपोर्ट से होटल रवाना होने से पूर्व टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट फैंस को विश्व कप की झलक दिखाई। बस में बैठने से पहले कप्तान रोहित ने विश्व कप की ट्रॉफी हवा में लहराई जिसे देखकर क्रिकेट फैंस खुशी से झूम उठे। विश्व विजेता टीम का आईटीसी मौर्या होटल में रेड कारपेट स्वागत किया गया। टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत विश्व कप की ट्रॉफी लेकर होटल में दाखिल हुए। कप्तान रोहित शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ होटल पहुंचे। टीम इंडिया के स्वागत के लिए विशेष तौर पर एक केक तैयार किया गया है।

होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ ने बताया कि यह केक टीम इंडिया के जर्सी के रंग का है जिसके ऊपर चॉकलेट से विश्व कप की प्रतिकृति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यह हमारी वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए विशेष तौर पर बनाया गया है। इसके साथ ही टीम इंडिया के सदस्यों के लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट की भी व्यवस्था की गई है।


मुंबई में किया जाएगा टीम का स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद खिलाड़ी चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना होंगे। मुंबई पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम के लिए रवाना होंगे। वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई के सचिव जय शाह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को विश्व कप की ट्रॉफी सौंपेंगे।

मुंबई में टीम इंडिया के सदस्यों का जोरदार स्वागत किए जाने की तैयारी है। मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड निकाली जाएगी इस दौरान मुंबई में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी 20 इंटरनेशनल मैचों से संन्यास का ऐलान कर दिया है।


चक्रवात के कारण फंस गई थी टीम इंडिया

विश्व कप जीतने के बाद क्रिकेट फैंस भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत करने को बेकरार थे। विश्व कप जीतने के बाद से ही टीम इंडिया के खिलाड़ी बारबाडोस में फंसे हुए थे। रविवार को बारबाडोस और आसपास के द्वीपों में खतरनाक हवा चली और चक्रवाती तूफान आ गया था।

चक्रवाती तूफान के कारण करीब तीन लाख की आबादी वाला यह देश लॉकडाउन जैसी स्थिति का सामना कर रहा था। हवाई अड्डा भी बंद कर दिया गया था। टीम इंडिया के सदस्य होटल में ही फंसे हुए थे। इस तूफान के कारण विश्व कप जीतने के चार दिन बाद टीम इंडिया के सदस्य स्वदेश पहुंच सके हैं।

टीम इंडिया ने 2007 में टी 20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप जीता था। पिछले साल टीम इंडिया वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पहुंची थी मगर टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम इंडिया ने टी 20 विश्व कप जीत कर पूरे देश की मुराद पूरी कर दी है। 



Tags:    

Similar News