ASIA CUP और T-20 WC के लिए टीम का ऐलान, पवन नेगी IN, मनीष पांडे OUT

Update: 2016-02-05 08:36 GMT

दिल्ली: दिल्ली में हुई बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने आगामी एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चीफ सिलेक्टर संदीप पाटिल और अनुराग ठाकुर ने जब खिलाड़ियों के नाम लेना शुरू किया तो कुछ के चेहरे जहां खिल उठे तो कुछ खिलाड़ियों को मायूसी हाथ लगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में आखिरी मैच में शतक लगाने वाले मनीष पांडे को टीम में जगह नहीं मिली। सिलेक्टर्स ने टी-20 सीरीज में कंगारुओं को क्लीन स्वीप करने वाली टीम के खिलाड़ियों को इन दोनों टूर्नामेंट्स के लिए चुना है। एमएम धोनी के हाथों में जहां टीम की कमान होगी, वहीं विराट कोहली उपकप्तान बने रहेंगे। युवराज सिंह और हरभजन सिंह की टी-20 टीम में वापसी कामयाब रही। पवन नेगी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या पर भी सिलेक्टर्स ने भरोसा जताया है।

T-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए टीम इंडिया

एमएस धोनी (कप्तान)रवींद्र जडेजा
विराट कोहलीमोहम्मद शमी
रोहित शर्माजसप्रीत बुमराह
शिखर धवनआशीष नेहरा
अंजिक्य रहाणेहार्दिक पांड्या
युवराज सिंह
सुरेश रैना
हरभजन सिंह
पवन नेगी
आर.अश्विन

 

एशिया कप का शेड्यूल

एशिया कप 24 फरवरी से 6 मार्च तक होगा। बांग्लादेश पांचवीं बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। 19 से 22 फरवरी तक चार टीमें क्वालीफाइंग मैच खेलेंगी, जिससे टूर्नामेंट के लिये एक क्वालीफायर सुनिश्चित होगा। टीम इंडिया मीरपुर में एशिया कप का पहला मैच मेजबान बांग्लादेश से खेलेगी। इसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान और एक मार्च को श्रीलंका से भिड़ेंगा। तीन मार्च को उसका सामना क्वालीफायर टीम से होगा। एशिया कप पहली बार टी-20 के फॉर्मेट में खेला जाएगा। पहले ये 50 ओवर का गेम होता था। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 6 मार्च को मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

पहला मैचभारत Vs बांग्लादेश24 फरवरीमीरपुर
दूसरा मैचश्रीलंका Vs TBC25 फरवरीमीरपुर
तीसरा मैचबांग्लादेश Vs TBC26 फरवरीमीरपुर
चौथा मैचभारत Vs पाकिस्तान27 फरवरीमीरपुर
पांचवा मैचबांग्लादेश Vs श्रीलंका28 फरवरीमीरपुर
छठा मैचपाकिस्तान Vs TBC29 फरवरीमीरपुर
सातवां मैचभारत Vs श्रीलंका1 मार्चमीरपुर
आठवां मैचबांग्लादेश Vs पाकिस्तान2 मार्चमीरपुर
नौवां मैचभारत Vs TBC3 मार्चमीरपुर
दसवां मैचपाकिस्तान Vs श्रीलंका4 मार्चमीरपुर

 

T-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल

टी-20 वर्ल्ड कप 8 मार्च से शुरू होगा। टीम इंडिया को सुपर 10 में ग्रुप-2 में रखा गया है। धोनी एंड कंपनी का पहला मैच नागपुर (जामथा) के वीसीए स्टेडियम में 15 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा।

पहला मैचभारत Vs न्यूजीलैंड15 मार्च, नागपुर
दूसरा मैचभारत Vs पाकिस्तान19 मार्च, धर्मशाला
तीसरा मैचभारत Vs क्वालीफाइंग-123 मार्च, बैंगलोर
चौथा मैचभारत Vs ऑस्ट्रेलिया27 मार्च, चंडीगढ़
सेमीफाइनल30 मार्च और 31 मार्चदिल्ली , मुंबई
फाइनल3 अप्रैलकोलकाता

 

Similar News