Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर के 16 साल पूरे, आज ही के दिन किया था डेब्यू

Virat Kohli: विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। जिसमें वो वनडे फॉर्मेट में 12 रन बना सके थे।

Report :  Kalpesh Kalal
Update: 2024-08-18 05:14 GMT

Virat Kohli (Source_Social Media)

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली आज इंटरनेशनल क्रिकेट में नईं ऊंचाईयों को छू रहे हैं। विराट कोहली आज के दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज तौर पर याद किए जाते हैं। किंग कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अपना रूतबा दिखाया। जिनके इंटरनेशनल करियर में आज 16 साल पूरे हो चुके हैं। विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर में एक और साल पूरा हुआ और उनकी मास्टर क्लास अभी भी जारी है।

विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर के 16 साल पूरे

जी हां... आज किंग कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर के 16 साल पूरे कर लिए हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने आज ही दिन यानी 16 साल पहले 18 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना कदम रखा था। विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को भारत के लिए डेब्यू कैप हासिल की। उन्हें सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम में वनडे फॉर्मेट में जगह मिली। इसके बाद तो उन्होंने जो किया उसे पूरी दुनिया ने देखा है।

18 अगस्त 2008 को विराट कोहली ने रखा इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम

वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके विराट कोहली ने 2008 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाया था। जिसके बाद इसी साल 18 अगस्त को उन्हें सीनियर टीम से खेलने का मौका मिल गया। विराट कोहली ने अपने पहले वनडे मैच में ओपनिंग करने का अवसर हासिल किया था, जहां वो ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 12 रन बना सके। इसके बाद विराट कोहली का करियर परवान चढ़ता रहा। उन्हें 2010 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला, तो वहीं 2012 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया। इसके बाद तो कोहली ने कभी पीछू मुड़कर नहीं देखा।

ऐसा है विराट कोहली का करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज बन चुके विराट कोहली ने अपने 16 साल के क्रिकेट करियर में कईं कीर्तिमान को हासिल किया है। किंग कोहली ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल करियर को तो अलविदा कह दिया। लेकिन वो वनडे और टेस्ट खेलना जारी रखेंगे। कोहली की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 113 टेस्ट मैच में करीब 50 की औसत से 8848 रन बनाए हैं। जिसमें 29 शतक और 30 अर्धशतक हैं। वहीं वनडे में विराट कोहली ने अब तक 295 मैच खेले हैं, जिसमें वो 58 की औसत से 13906 रन बना चुके हैं। जिसमें वो 50 शतक के साथ ही 72 फिफ्टी लगाने में कामयाब रहे। इसी तरह किंग कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 125 मैचों में 48.70 की औसत से 4188 रन बनाए। उन्होंने 1 शतक और 38 पचासे लगाए।

Tags:    

Similar News