SA दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ये खिलाड़ी करेंगे 2018 की शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है। भा विराट की अगुवाई वाली टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी। आज मुख्य चय;
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है। विराट की अगुवाई वाली टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी। आज मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली, मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, रिद्दिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह
30 दिसंबर से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीकी दौरे में भारतीय टीम 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी। टीम के दौरे की शुरुआत 30-31 दिसंबर को होगी। भारतीय टीम बोलैंड पार्क में दौरे का एकमात्र अभ्यास मैच खेलेगी। टेस्ट सीरीज का आगाज 5 जनवरी को केपटाउन में होगा। वनडे सीरीज 1 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेगी इस दौरान 6 वनडे खेले जाएंगे। तीन मैचों की टी-20 सीरीज 18 से 24 फरवरी तक चलेगी।