दिवालिया घोषित हुए जर्मनी के दिग्गज टेनिस स्टार Boris Becker

छह बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले जर्मनी के दिग्गज टेनिस स्टार बोरिस बेकर को लंदन की एक अदालत ने दिवालिया घोषित कर दिया है।;

Update:2017-06-22 15:32 IST
दिवालिया घोषित हुए जर्मनी के दिग्गज टेनिस स्टार Boris Becker

लंदन: छह बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले जर्मनी के दिग्गज टेनिस स्टार बोरिस बेकर को लंदन की एक अदालत ने दिवालिया घोषित कर दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बीबीसी की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली कि 49 साल के बेकर ने एक कंपनी खरीदी थी और अदालत के एक रजिस्ट्रार ने कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत नहीं थे कि वह पूरा भुगतान कर सकते थे।

बेकर के वकीलों ने धन का भुगतान करने के लिए आखिरी मौके की मांग की थी, लेकिन रजिस्ट्रार मिस क्रिस्टिने डेरेट ने कहा कि वह इस निर्णय पर पहुंचे हैं कि बेकर अब भुगतान नहीं कर सकते।

तीन बार विंबलडन चैंपियन बने बेकर वर्तमान में कोच के तौर पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह अन्य मीडिया कंपनियों के लिए काम करते हैं। उन्होंने लंदन में इस केस की सुनवाई में हिस्सा नहीं लिया।

एक बयान में बेकर ने कहा, "मैं इस बात से काफी हैरान और निराश हूं कि अर्बथनॉट लैथम ने उनके खिलाफ कार्यवाही की।" बेकर ने कहा, "यह निराशाजनक बात है कि सुनवाई के खिलाफ मेरे आग्रह को टाल दिया गया। मेरी कमाई काफी अच्छी है और यह बात साफ है कि मैं भुगतान कर सकता हूं।"

--आईएएनएस

 

Tags:    

Similar News