यूपी: टेस्ट क्रिकेटर राकेश शुक्ला का 71 साल की उम्र में निधन

कानपुर में जन्मे 71 वर्षीय पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर राकेश शुक्ला का शनिवार को निधन हो गया। वह उत्तर प्रदेश के पूर्व खेल निदेशक आनन्द शुक्ला के भाई थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले एक साल से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे।

Update:2019-06-29 21:29 IST
टेस्ट क्रिकेटर शुक्ला

लखनऊ: कानपुर में जन्मे 71 वर्षीय पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर राकेश शुक्ला का शनिवार को निधन हो गया। वह उत्तर प्रदेश के पूर्व खेल निदेशक आनन्द शुक्ला के भाई थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले एक साल से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे।

श्रीलंका के खिलाफ भी खेला था टेस्ट मैच

उन्होंने बिहार, बंगाल और दिल्ली के लिए रणजी ट्राफी खेली थी। पूर्व और उत्तर जोन के लिए भी खेला था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट मैच भी खेला था। वह चयनकर्ता और कोच भी रहे। उन्होंने 121 प्रथम श्रेणी के मैच खेले और 295 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें...जानिए कब-कब क्रिकेट के मैदान पर भिड़े भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी

Tags:    

Similar News