IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में होगा चौथे टेस्ट, दोनों ही टीम की प्लेइंग-11 में हो सकता है बदलाव
IND vs ENG 4th Test: रांची में होने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट मैच मे दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना, जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग-11;
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ कर रही हैं। दोनों ही टीमों के बीच एक रोचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां सीरीज के पहले 3 टेस्ट मैचों के बाद दोनों ही भारत ने 2-1 से लीड बनाकर रखी है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। रांची के झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और यहां पर जीत के लिए अपना पूरा जोर लगाती हुई नजर आ सकती हैं।
रांची टेस्ट में कैसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन
रांची में होने वाले टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड की टीमें अपने बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरेंगी। सीरीज में हैदराबाद टेस्ट मैच गंवानें के बाद अगले दोनों ही मैचों मे जीत दर्ज करने वाली रोहित शर्मा एंड कंपनी ने यहां पर कुछ बदलाव के साफ संकेत दे दिए हैं। तो वहीं इंग्लैंड टीम में भी बदलाव नजर आ सकते हैं। ऐसे में रांची में दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में कुछ ना कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन
रांची में बुमराह हैं बाहर, तो कौन लेगा उनकी जगह?
भारतीय क्रिकेट टीम अपने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस सीरीज में खेल रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में मात मिली थी, जिसके बाद अगले दोनों ही मैचों को खास अंदाज में जीता है, और सीरीज में लीड कर रहे हैं। अब सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की बारी है। यहां पर टीम इंडिया में रोहित शर्मा ने एक बदलाव करने का साफ संकेत दे दिया है, जहां इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ब्रेक मिलने जा रहा है। ऐसे में उनकी जगह पर किसी तेज गेंदबाज को ही मौका दिया जा सकता है। संभावना है कि मुकेश कुमार को फिर से एन्ट्री मिल सकती है। भारत के लिए रोहित और यशस्वी का पारी की शुरुआत करना तय है, उनके बाद शुभमन गिल और चौथे स्थान पर रजत पाटीदार को एक और मौका मिल सकता है। यहां से सरफराज खान, रवीन्द्र जडेजा और ध्रुव जुरेल एक के बाद एक खेलेंगे। तो इसके बाद आर अश्विन का स्थान आता है। जिसके बाद कुलदीप यादव स्पिन तिकड़ी का हिस्सा होंगे। तेज गेंदबाजी में मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज होंगे।
टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
भारत:- रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर),रवीन्द्र जडेज, कुलदीप यादव, आर अश्विन, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज
मार्क वुड और जॉनी बेयरेस्टो को बाहर कर सकती है इंग्लैंड
हैदराबाद टेस्ट मैच को जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम को लगातार 2 हार ने काफी मुश्किल में डाल दिया है। अब इंग्लैंड की टीम चौथे टेस्ट मैच में वापसी करने की फिराक में है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इस टीम में उनका कॉम्बिनेशन काम नहीं कर पा रहा है। बल्लेबाजी में तो कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। जहां पर जैक क्रॉली और बने डकेट ओपनिंग करेंगे, इनके बाद ओली पोप तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं। यहां से जो रूट फिर से टीम में होंगे, जो लगातार निराश कर रहे हैं। इसके बाद जॉनी बेयरेस्टो को बाहर कर डैन लॉरेंस को मौका दिया जा सकता है। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स, विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स का स्थान तय है। यहां से स्पिनर्स के तौर पर रेहान अहमद और टॉम हार्टले का खेलना भी तय है। तो वहीं मार्क वुड को बाहर कर ओली रॉबिन्सन को मौका दिया जा सकता है, तो साथ ही जेम्स एंडरसन खेलते हुए दिखेंगे।
इंग्लैंड का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
बेन डकेट, जैक क्रॉली, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, डैन लॉरेंस, बेन फॉक्स(विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन