Tokyo Olympics: हार कर भी भारतीय बेटियों ने जीत लिया दिल, संघर्ष के जज्बे को पूरा देश कर रहा सलाम
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में भारत की महिलाओं की हॉकी टीम भले ही कांस्य पदक (Bronze Medal) से चूक गई, मगर अपने शानदार खेल से टीम ने पूरे देश का दिल जीत लिया।;
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत की महिलाओं की हॉकी टीम भले ही कांस्य पदक (Bronze Medal) से चूक गई, मगर अपने शानदार खेल से टीम ने पूरे देश का दिल जीत लिया। कांस्य पदक के इस मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की टीम भारतीय महिलाओं को कड़े मुकाबले (India vs Great Britain) में 4-3 से हराने में कामयाब रही। पूल स्टेज में ब्रिटेन की टीम ने भारतीय बेटियों को 4-1 के बड़े अंतर से हराया था मगर गुरुवार को भारतीय बेटियों ने गजब का जज्बा दिखाते हुए पूरे देश के लोगों की प्रशंसा बटोरी।
पहले क्वार्टर में दो गोल से पिछड़ने के बाद भारतीय महिला टीम ने दूसरे क्वार्टर में ताबड़तोड़ तीन गोल दागकर 3-2 की बढ़त बना ली थी मगर इसके बाद ब्रिटेन की टीम ने आक्रामक हॉकी खेलते हुए भारत को गोल करने का कोई भी मौका नहीं दिया। ब्रिटेन की टीम ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में एक-एक गोल और दागे और मुकाबला 4-3 से जीतने में कामयाबी हासिल की। हार कर भी भारतीय बेटियों ने ओलंपिक हॉकी में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया और पूरे देश में भारतीय बेटियों के संघर्ष के इस जज्बे को सलाम किया जा रहा है।
गोलकीपर पूनिया ने किए शानदार बचाव
मैच की शुरुआत के साथ ही पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से ताबड़तोड़ हमले किए गए। हालांकि ब्रिटेन की टीम का अंदाज ज्यादा आक्रामक था। मैच की शुरुआत के बाद दूसरे मिनट में ही ब्रिटेन की टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया (Savita Punia)ने अच्छा बचाव करते हुए ब्रिटेन के हमले को नाकाम कर दिया।
ब्रिटेन की टीम को 10वें मिनट में फिर पेनाल्टी कॉर्नर मिला मगर टीम इस पेनाल्टी कॉर्नर का भी फायदा नहीं उठा सकी। इस बार भी शानदार बचाव करते हुए पूनिया ने ब्रिटेन को निराश किया। ब्रिटेन की ओर से एली रायर ने 16वें मिनट ने गोल दागकर ब्रिटेन को पहली बढ़त दिलाई। इसके बाद सारा रॉबर्टसन ने 24वें मिनट में एक और गोल दागकर ब्रिटेन की लीड को 2-0 कर दिया।
भारत ने चार मिनट में दागे तीन गोल
ब्रिटेन के 2-0 से आगे निकलने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey team) ने जबर्दस्त हमला करते हुए 4 मिनट के अंदर तीन गोल दागकर विपक्षी खेमे को हतप्रभ कर दिया। भारत की ओर से गुरुजीत कौर ने 25वें और 26वें मिनट में गोल करके स्कोर को 2-2 से बराबर किया। इसके बाद वंदना कटारिया ने 29वें मिनट में शानदार गोल करते हुए टीम इंडिया को ब्रिटेन पर बढ़त दिला दी।
एक गोल से पिछड़ने के बाद ब्रिटेन की टीम ने भी ताबड़तोड़ हमले बोले और ब्रिटेन की पियर्ने वेब ने 35वें मिनट में गोल दागकर स्कोर को फिर 3-3 से बराबर कर दिया। बाद में चौथे क्वार्टर के दौरान ब्रिटेन ने एक और गोल दागकर के 4-3 की लीड ले ली और मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि मैच खत्म होने से पहले भारतीय बेटियों ने ब्रिटेन पर कई हमले किए मगर भारत कोई भी गोल करने में कामयाब नहीं हो सका।
भारतीय बेटियों ने दिखाया संघर्ष का जज्बा
टोक्यो ओलंपिक के दौरान भारत और ब्रिटेन का मुकाबला पूल स्टेज में भी हुआ था मगर उस दौरान ब्रिटेन की टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी। 28 जुलाई को खेले गए इस मुकाबले के दौरान ब्रिटेन की टीम ने भारतीय महिला टीम को 4-1 से हराया था। यदि उस मैच से आज के मैच की तुलना की जाए तो आज भारतीय बेटियों ने संघर्ष का गजब का जज्बा दिखाते हुए ब्रिटेन से जोरदार मुकाबला किया।
टोक्यो ओलंपिक के दौरान भारतीय महिला हॉकी टीम को नीदरलैंड, जर्मनी और ब्रिटेन से हार का सामना करना पड़ा जबकि भारत ने आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराने में कामयाबी हासिल की। क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय बेटियों ने आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर हर किसी को चौंका दिया था।
सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान भी भारतीय महिला हॉकी टीम ने अर्जेंटीना का कड़ा मुकाबला किया। हालांकि आखिरकार अर्जेंटीना की टीम 2-1 से विजयी रही। ब्रिटेन की टीम को विश्व में चौथी रैंकिंग हासिल है जबकि भारत की टीम नौवें स्थान पर है।
ब्रिटेन का किया डटकर मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम को काफी ताकतवर माना जाता है मगर भारतीय बेटियों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी ताकत का एहसास कराया। सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम अर्जेंटीना को कड़ी टक्कर देने में कामयाब रही। इसके बाद आज भारतीय बेटियों ने ब्रिटेन की टीम का भी कड़ा मुकाबला किया। भारतीय बेटियों के संघर्ष के जज्बे की पूरे देश में दिल खोलकर प्रशंसा की जा रही है।
सोशल मीडिया पर भारतीय बेटियों को हीरो बताया जा रहा है और लोगों का कहना है कि हार कर भी भारतीय बेटियों ने पूरे देश का दिल जीत लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी कहा है कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन को हमेशा याद रखा जाएगा। देश को अपनी इस शानदार टीम पर गर्व है। कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी ट्वीट के जरिए भारतीय बेटियों के संघर्ष को सलाम किया है।