IPL 2025: खिलाड़ियों की बढ़ी मुश्किलें, ऐसा करने पर लगेगा 2 साल का बैन
IPL 2025: फैंस को IPL 2025 का बेसब्री से शुरू होने का इंतजार है। इस बीच IPL 2025 को लेकर कुछ नए अपडेट जारी किए गए हैं। जिसके बाद विदेशी खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
IPL 2025: फैंस को IPL 2025 का बेसब्री से शुरू होने का इंतजार है। इस बीच IPL 2025 को लेकर कुछ नए अपडेट जारी किए गए हैं। जिसके बाद विदेशी खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। BCCI ने खिलाड़ियों को लेकर कुछ जरूरी और सख्त नियम बनाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अगले साल 2025 में खेला जाना है। इससे पहले मेगा प्लेयर ऑक्शन का आयोजन हो, इसको लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से प्लेयर रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान कर दिया गया है।
IPL 2025 में अब नहीं चलेगी खिलाड़ियों की मनमानी
दरअसल आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से ऐसा देखने को मिल रहा है कि, ऑक्शन के समय विदेशी खिलाड़ियों को चुनने के बाद उनमें से कुछ खिलाड़ी सीजन शुरू होने से ठीक पहले खेलने से मना कर देते हैं। ऐसे में BCCI द्वारा इस चीज को लेकर नए नियम को लागू कर दिया गया है। बता दें कि, अगर अब विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेते हैं तो अगले सीजन के ऑक्शन में भी वैसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिलेगी। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से कहा गया है कि, अगर कोई विदेशी खिलाड़ी मेगा प्लेयर ऑक्शन को लेकर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है को तो उसे उसके अगले साल होने वाले प्लेयर ऑक्शन के लिए भी बैन कर दिया जाएगा। ऐसे में अब किसी भी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेना जरूरी होगा।
पिछले कुछ सालों से कई ऐसे प्लेयर्स रहे हैं जो सीजन शुरू होने से ठीक पहले अपने वर्कलोड का बहाना देकर खेलने से मना कर देते थे। अब नए नियम के अनुसार अगर किसी खिलाड़ी को कोई फ्रेंचाइजी ऑक्शन के समय अपनी टीम के लिए चुनती है और बाद में अगर वो प्लेयर सीजन शुरू होने से पहले ही खेलने से मना कर देता है तो ऐसे में उस स्थिति में उस खिलाड़ी को 2 साल के लिए आईपीएल में खेलने से बैन कर दिया जाएगा। ऐसा खिलाड़ी प्लेयर ऑक्शन के लिए भी अपना नाम नहीं दे पाएगा।