यूएस ओपेन टेनिस: ग्रैंड स्लैम में सेरेना की लंबी छलांग, मुरे और वावरिंका जीते

विश्व टेनिस की नंबर एक महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने स्वीडेन की 47 वीं रैंक की जोहाना लार्सन को 6-2 6-1 से हरा दिया। इस एक घंटे के मुकाबले में जीत के साथ ही सेरेना ने सबसे ज्यादा 307 ग्रैंड स्लैम जीतने का मार्टिना नवरातिलोवा का रिकॉर्ड पार कर लिया।

Update:2016-09-04 16:30 IST

न्यूयॉर्क: यूएस ओपेन टेनिस चैंपियनशिप्स के तीसरे राउंड में सेरेना विलियम्स और ऐंडी मुरे ने अपने मुकाबले जीत लिए। सेरेना अब सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।

सेरेना की उपलब्धि

-शनिवार को तीसरे राउंड के मुकाबलों में विश्व टेनिस की नंबर एक महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने स्वीडेन की 47 वीं रैंक की जोहाना लार्सन को 6-2 6-1 से हरा दिया।

-इस एक घंटे के मुकाबले में जीत के साथ ही सेरेना ने सबसे ज्यादा 307 ग्रैंड स्लैम जीतने का मार्टिना नवरातिलोवा का रिकॉर्ड पार कर लिया।

-इसके साथ ही वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं जहां उनका मुकाबले अब कजाकिस्तान की विश्व में 5वीं रैंक की खिलाड़ी यारोस्लवा श्वेदोवा से होगा।

-महिलाओं के एक अन्य मुकाबले में में 4वीं सीड पॉलिश खिलाड़ी ऐग्नीज्का राडवान्स्का ने फ्रांस की 33 वीं रैंक की कैरोलिना गार्सिया को 6-2 6-3 से हरा दिया। राडवान्स्का का अगला मुकाबला क्रोएशिया की अना कौन्दजू से होगा जिन्होंने अमेरिका की वारवरा लेपचेंको को 6-3 3-6 6-2 से हराया।

मुरे और वावरिंका जीते

-पुरुषों के मुकाबले में तीसरी रैंक के स्विस खिलाड़ी स्टैन वावरिंका ने कड़े मुकाबले में ब्रिटेन के 64 वीं रैंक के डान इवांस को 4-6 6-3 6-7 7-6 6-2 से हरा दिया। वावरिंका का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गिओस या यूक्रेन के मार्चेंको से होगा।

-स्कॉटिश नंबर 2 सीड मुरे ने भी एक कड़े मुकाबले में 39 वीं रैंक के इटली के पाउलो लॉरेंजी को 7-6 5-7 6-2 6-3 से हराया। मुरे का मुकाबला अब बुल्गारिया के दिमित्रोव से होगा जिन्होंने पुर्तगाल के जोआओ सोउसा को 6-4 6-1 3-6 6-2 से हराया।

-जापान के 6 वीं रैंक के की निशिकोरी ने फ्रांस के 42 वीं रैंक के निकोलस माहूट को 4-6 6-1 6-2 6-2 हराया। उनका अला मुकाबला क्रोएशिया के ईवो कार्लोविक से होगा, जो अमेरिका के जॉर्ज डोनाल्डसन को हराने में सफल रहे।

-142 रैंक के अर्जेंटीनी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने 11 वीं सीड के स्पैनिश खिलाड़ी डेविड पेरर को 7-6 6-2 6-3 से हरा दिया। उनवका अगला मुकाबला 8वीं सीड के डॉमिनिक थीम से होगा। डॉमिनिक ने स्पेन के पाब्लो बु्स्टा को 1-6 6-4 6-4 से हराया।

(फोटो सौजन्य: इंडियन एक्सप्रेस)

Tags:    

Similar News