विराट ने खुद से शर्त लगाकर 280 किमी/ घंटे की रफ्तार से दौड़ाई कार, पर क्यों हुए दुखी?

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सीरीज में फेल हो गए हो लेकिन अब उनकी नजरें चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर टिकी हैं;

Update:2017-05-19 14:42 IST
विराट ने खुद से शर्त लगाकर 280 किमी/ घंटे की रफ्तार से दौड़ाई कार, पर क्यों हुए दुखी?
  • whatsapp icon

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईपीएल सीरीज में भले ही फेल हो गए हो, लेकिन अब उनकी नजरें चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर टिकी हैं। इन दिनों वो आईपीएल के अपने खराब दौर को भूलने और चैंपियंस ट्रॉफी को हासिल करने के लिए वो फिर से अपने बेफिक्रे अंदाज में नजर आ रहे हैं।

इसका सबूत कोहली ने हाल में अॉडी आर 8 स्पोर्ट्स कार को 280 किमी/ घंटे की रफ्तार से दौड़ाया। पर वह इस रेस में भी संतुष्ट दिखे।

क्या कहा विराट ने

-कोहली कहा कहना है कि वो इससे पहले 290 किमी/ घंटे की रफ्तार से कार दौड़ा चुके हैं।

-उन्होंने कहा कि वह प्रॉफेशनल ड्राइवरों की तरह फिनिश नहीं कर सकते थे।

-हालांकि इस मौके पर कोहली ने क्रिकेट को लेकर किसी तरह का कॉमेंट करने से इनकार कर दिया।

Tags:    

Similar News