IPL 2025:भाषाई विवाद में फंसी कोहली की टीम RCB, हिंदी में X अकाउंट बनाने पर कन्नड़ भाषी फैंस में नाराजगी

IPL 2025: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी भाषाई विवाद में फंस गई है।;

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2024-11-28 19:16 IST

IPL 2025 ( Pic- Social- Media)

IPL 2025: दक्षिण भारत में पैदा हुआ भाषाई विवाद अब खेल की दुनिया तक पहुंच गया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी भाषाई विवाद में फंस गई है। आरसीबी की ओर से सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर हिंदी में अपना अकाउंट बनाए जाने पर टीम के कन्नड़ भाषी फैंस में नाराजगी दिख रही है। यह अकाउंट अक्टूबर में बनाया गया था और अभी तक इस अकाउंट से सिर्फ पांच पोस्ट डाली गई है।

आरसीबी ने एक्स पर हिंदी में बनाया अकाउंट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए मेगा ऑक्शन अभी हाल में 24 व 25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित किया गया था। मेगा ऑक्शन के दौरान आरसीबी ने 19 खिलाड़ी खरीदे हैं जबकि विराट कोहली समेत तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। विराट कोहली लंबे समय से आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं मगर यह टीम अभी तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन सकी है।

जेद्दा में आयोजित मेगा ऑक्शन के बीच ही आरसीबी की टीम भाषाई विवाद में भी फंस गई है। दरअसल हिंदी भाषा इलाकों में क्रिकेट और आरसीबी के फैंस काफी ज्यादा संख्या में है और उन्हें आकर्षित करने के लिए आरसीबी की ओर से एक्स पर हिंदी में अकाउंट बनाया गया है। अक्टूबर में बनाए गए इस अकाउंट पर अभी तक पांच ट्वीट किए गए हैं मगर इसे लेकर आरसीबी के कन्नड़ भाषी फैंस में नाराजगी बढ़ गई है। इस अकाउंट पर अभी तक ढाई हजार फॉलोअर्स हैं।

विराट कोहली ने हिंदी में की आरसीबी फैंस से बातचीत

आरसीबी के हिंदी पोस्ट में विराट कोहली के बयान का एक वीडियो भी डाला गया है। इस वीडियो के दौरान विराट कोहली इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि उन्हें आरसीबी ने एक बार फिर रिटेन कर लिया है। इस दौरान विराट कोहली यह भी कहते हैं कि आरसीबी मेरे लिए सिर्फ एक टीम ही नहीं है बल्कि इसके साथ मेरा एक करीबी रिश्ता है जो बरसों से बना हुआ है।

विराट कोहली का यह भी कहना है कि आरसीबी के साथ खेलते हुए मुझे जो अनुभव हासिल हुए हैं, वह मेरे जीवन को बदलने वाले रहे हैं। आरसीबी के साथ खेलने का मेरा अनुभव अद्वितीय रहा है और आरसीबी के फैंस भी इसे महसूस करते होंगे। यही कारण है कि मेरा किसी और टीम के साथ जुड़ने का कभी मन ही नहीं होता। इस टीम के साथ मेरा काफी भावनात्मक रिश्ता बन चुका है।कोहली ने यह भी कहा कि टीम के साथ अगले तीन साल के दौरान मेरा सपना आरसीबी को आईपीएल चैंपियन बनाने का है और इस दौरान मुझे क्रिकेट फैंस का पूरा समर्थन हासिल होने का भरोसा है।

कन्नड़ भाषी फैंस पर हिंदी थोपने का आरोप

आरसीबी की ओर से हिंदी अकाउंट बनाए जाने को लेकर कन्नड़ समर्थक ग्रुप और फैंस में काफी नाराजगी दिख रही है। उन्होंने आरसीबी के इस कदम की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कन्नड़भाषी समर्थकों पर हिंदी थोपने का बड़ा आरोप भी लगाया है। आरसीबी के कई फैंस ने सोशल मीडिया पर हिंदी में अकाउंट बनाने पर नाराजगी का इजहार किया है। इसके साथ ही ऑनलाइन याचिका की भी शुरुआत की गई है जिसमें आरसीबी प्रबंधन से फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया गया है।

इसमें आरसीबी फैंस की ओर से दलील दी गई है कि आरसीबी का फैन बेस कन्नड़ भाषी है। इसलिए हिंदी की बजाय स्थानीय भाषा में ही ट्वीट किया जाना चाहिए। आरसीबी का मुख्यालय बेंगलुरु में है और बेंगलुरु में हाल के दिनों में कुछ हिंदी भाषी लोगों को भाषा के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ा है। 

Tags:    

Similar News