ज़िम्बाब्वे दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

India tour of Zimbabwe 2022: भारतीय टीम इसी साल होने वाले टी-20 विश्वकप को लेकर काफी सजग हैं। भारत के ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को अलग-अलग देशों के खिलाफ खेले जा रही सीरीज में मौका दिया जा रहा है। ताकि जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा हो उन्हें टी-20 विश्वकप टीम में शामिल किया जा सके।

Written By :  Suryakant Soni
Update: 2022-08-11 06:15 GMT

India tour of Zimbabwe 2022: एशिया कप से पहले टीम इंडिया अपनी आखिरी सीरीज ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी। शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए हाल ही में टीम की घोषणा हुई थी। ज़िम्बाब्वे दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए हैं। अब उनके ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में खेलने पर संशय बन गया।

टी-20 विश्वकप से पहले काफी अहम ये दौरा:

भारतीय टीम इसी साल होने वाले टी-20 विश्वकप को लेकर काफी सजग हैं। भारत के ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को अलग-अलग देशों के खिलाफ खेले जा रही सीरीज में मौका दिया जा रहा है। ताकि जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा हो उन्हें टी-20 विश्वकप टीम में शामिल किया जा सके। वाशिंगटन सुंदर को ऑलराउंडर की हैसियत से टीम में जगह मिली है। वो किफायती गेंदबाज़ी के साथ शानदार बल्लेबाज़ी भी करते हैं। लेकिन अब उनके चोटिल होने से टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है। शिखर धवन तीसरी बार भारतीय टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी की भूमिका निभाई है। उनकी कप्तानी में दोनों ही सीरीज में टीम इंडिया को जीत मिली।

फील्डिंग के दौरान हुए चोटिल:

बता दें वाशिंगटन सुंदर पिछले काफी दिनों से इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। पहले टेस्ट मैचों के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी हिस्सा लिया। इंग्लैंड के काउंटी में रॉयल लंदन टूर्नामेंट खेल जा रहा है। सुंदर लैंकाशायर टीम के लिए खेलते हैं। लैंकाशायर टीम ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके चोटिल होने की जानकारी दी। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है, इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है। वाशिंगटन सुंदर फील्डिंग करते समय बाएं कंधे के बल पर गिर गए थे। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। अब देखना होगा कि सुन्दर इस सीरीज से पहले फिट होकर मैदान पर वापसी करते हैं या नहीं...

ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम:

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), आवेश खान, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर।

18 अगस्त को होगा पहला मुकाबला:

पहला वनडे मुकाबला- 18 अगस्त

दूसरा वनडे मुकाबला- 20 अगस्त

तीसरा वनडे मुकाबला- 22 अगस्त 

Tags:    

Similar News