IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, इन युवा प्लेयर्स को मिल सकता है मौका

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने जा रही टीम इंडिया में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच की संतुलित प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

Report :  Kalpesh Kalal
Update: 2024-07-21 06:51 GMT

IND vs SL (Source_Google)

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम 22 जुलाई को श्रीलंका के लिए उड़ान भरने वाली है। श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम टी20 सीरीज के साथ दौरे का आगाज करेगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को पल्लेकेले में होने जा रहा है। भारतीय टीम नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ कईं नए खिलाड़ियों के साथ इस सीरीज में खेलती हुई नजर आएंगी।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई को होने वाले पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 पर हर किसी की नजरें होंगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली इस टीम में युवा खिलाड़ियों के जोश के साथ कुछ स्टार खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं टीम इंडिया के साथ पहले टी20 मैच में कैसी हो सकती है प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

शुभमन गिल और यशस्वी करेंगे पारी की शुरुआत, टॉप ऑर्डर में भी दम

भारतीय टीम के लिए अब रोहित शर्मा और विराट कोहली तो टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में यहां टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर नजरें होंगी। ताजा परफॉरमेंस के आधार पर तो स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का पारी की शुरुआत करना तय है। इसके बाद नंबर-3 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप की तरह अजमाया जा सकता है, तो वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर खेल सकते हैं।

मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर्स की फौज

भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी की बात करें तो नंबर-5 पर स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या खेलते हुए नजर आएंगे। हार्दिक के अलावा अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका मिलना तय है, ऐसे में मध्यक्रम में रिंकू सिंह के नंबर-6 के अलावा ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल सकता है।

गेंदबाजी की कमान सिराज-अर्शदीप के हाथ

भारतीय टीम के गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को बागडौर मिलेगी। इसके अलावा टीम में पेस अटैक में उनको हार्दिक पंड्या का साथ मिलेगा। तो वहीं स्पिन गेंदबाजी में रवि बिश्नोई को मौका तय है, तो वहीं उन्हें अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर साथ देंगे। इस टीम से टीम इंडिया का बैलेंस काफी अच्छा दिख रहा है।

इस तरह से होगी प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव(कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

Tags:    

Similar News