WI vs Eng: कप्तान पर भड़के Alzarri Joseph, Live Match में किया झगड़ा, फिर गुस्से में छोड़ा मैदान

WI Vs Eng 3rd ODI Alzarri Joseph: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ड्रामा, विवाद होते रहे हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-07 10:32 IST

WI Vs Eng 3rd ODI Alzarri Joseph, Shai Hope, Sports, Cricket, Shai Hope and Alzarri Joseph, Cricket Controversy 

WI Vs Eng 3rd ODI Alzarri Joseph: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ड्रामा, विवाद होते रहे हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे में विवाद देखने को मिला जहां गेंदबाज कप्तान से गुस्सा होकर मैदान से बाहर चला गया। दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाड़ी Alzarri Joseph को अपने कप्तान Sai Hope पर इस कदर गुस्सा आया कि अल्जारी जोसेफ बीच मैच में ही फील्ड छोड़ मैदान से बाहर चले गए। 

कप्तान Shai Hope पर भड़के Alzarri Joseph

दरअसल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे ODI मैच में जमकर ड्रामा देखने को मिला है। तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ चौथे ओवर के जरिए अपने कोटे का दूसरा ओवर लेकर आए। अल्जारी ओवर की पहली ही गेंद के बाद कप्तान शाई होप द्वारा लगाई फील्डिंग से खुश नहीं दिखाई दिए। जिसके बाद भी अल्जारी ने अपना ओवर पूरा किया।


हालांकि पूरे ओवर के दौरान अल्जारी जोसेफ नाखुश ही दिखाई दिए। Alzarri Josheph ने अपने ओवर में बिना कोई रन खर्च किए एक विकेट झटका। इस दौरान गुस्से में अल्जारी तेज गेंदबाजी करते नजर आए। लेकिन ओवर खत्म होने के बाद जोसेफ कप्तान से गुस्सा होकर फील्ड से ही बाहर चले गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

जोसेफ के जाने के बाद वेस्टइंडीज के पास फील्ड पर सिर्फ 10 ही फील्डर रह गए, जिसके बाद हेडेन वॉल्श सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर नजर आए। हालांकि फिर कुछ ही देर बाद ही अल्जारी जोसेफ मैदान पर वापस आ गए। इस तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने आसानी से जीत दर्ज की। बता दें कि क्रिकेट की दुनिया में ऐसा दृश्य शायद पहली बार ही देखने को मिला है। 

Tags:    

Similar News