Rohit Sharma: क्या रोहित शर्मा को LSG टीम 50 करोड़ में खरीदेगी? संजीव गोयनका ने बतायी वास्तविक सच्चाई
Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को पिछले ही दिनों लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा 50 करोड़ रुपये में खरीदने की तैयारी की बात सामने आयी थी।
Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे सफलतम कप्तान और दिग्गज बल्लेबाजों मे से एक रोहित शर्मा आईपीएल के अगले सीजन में किस टीम के होंगे इसे लेकर लगातार चर्चा है। कईं मीडिया रिपोर्ट्स में रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने की खबरें हैं। जहां बताया जा रहा है कि हिटमैन मुंबई इंडियंस को बाय-बाय कहकर आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उतर सकते हैं। अगले सीजन के लिए होने जा रहे मेगा ऑक्शन में रोहित शर्मा पर दांव लगाने के लिए कईं टीमें कतार में हो सकती है। लेकिन पिछले ही दिनों बात सामने आयी थी कि रोहित शर्मा को खरीदने के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें 50 करोड़ रुपये तक की राशि दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं।
रोहित शर्मा को 50 करोड़ रुपये में खरीदने की बात को लेकर संजीव गोयनका का बयान
रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी को खरीदने के लिए तो हर टीम तैयार रहेगी, लेकिन 50 करोड़ रुपये जैसी हैरान करने वाली रकम देकर खरीदने की बाते से तो हर कोई हैरान रह गया था। आखिर मीडिया में रोहित शर्मा को इतनी भारी रकम में खरीदने की बातें आयी कहां से और क्या है इस बात की सच्चाई? इस बात को लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने खुलकर रख दिया है। संजीव गोयनका ने 50 करोड़ रुपये में रोहित शर्मा को खरीदने वाली बात की सच्चाई बतायी है जिसमें उन्होंने इस बात को सिर्फ कोरी अफवाह करार दिया है।
संजीव गोयनका ने बताया, एक खिलाड़ी पर 50 फिसदी रकम नहीं लगा सकता कोई
रोहित शर्मा के 50 करोड़ रुपये में खरीदने की चर्चा के बीच लखनऊ सुपरजायंट्स के ऑनर संजीव गोयनका ने स्पोर्ट्स तक के साथ दिए इंटरव्यू में कहा कि, "आप मुझे एक चीज बताइए, आप या कोई और यह जानता है कि रोहित शर्मा ऑक्शन में आ रहे हैं या नहीं? ये सभी अटकलें बेवजह हैं। मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिलीज करेगी या नहीं, वो ऑक्शन में आ रहे हैं या नहीं, अगर वह आते भी हैं तो आप अपनी सैलरी कैप का 50 फीसद एक खिलाड़ी पर इस्तेमाल करने जा रहे हैं, फिर आप बाकी 22 खिलाड़ियों को कैसे मैनेज करेंगे?"
रोहित को हर टीम चाहती है लेना, लेकिन हर कोई नहीं मिलता- संजीव गोयनका
संजीव गोयनका को इसके बाद रोहित शर्मा को उनकी टीम में लेने की इच्छा को लेकर सवाल किया, तो LSG टीम के मालिक ने कहा कि, "सभी की अपनी विश लिस्ट है। आप बेस्ट खिलाड़ी, बेस्ट कप्तान अपनी टीम में चाहते हैं। यह चाहने के बारे में नहीं है। आपके पास क्या है और क्या मौजूद है। आप उसके साथ क्या कर सकते हैं। यह वो चीज है। मैं किसी को भी चाह सकता हूं लेकिन यही बात सभी फ्रेंचाइजी के लिए लागू होती है। आपको हर कोई नहीं मिलेगा।“