ICC ODI World Cup 2023 से पहले Virat Kohli ने छोड़ा भारतीय टीम का साथ
ICC ODI World Cup 2023: पहला प्रैक्टिस मैच रद्द होने के बाद भारतीय टीम तिरूवनंतपुरम के लिए रवाना हुई, लेकिन टीम के साथ विराट कोहली ने दूसरे प्रैक्टिस मैच के लिए उड़ान नहीं भरी।
ICC ODI World Cup 2023: शनिवार को गुवाहाटी में गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से प्रैक्टिस मैच नहीं खेला गया था। उसके बाद, एक भी गेंद फेंके बिना खेल रद्द कर दिया गया। टीम इंडिया 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। मेन इन ब्लू का मुकाबला नीदरलैंड से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होगा। नीदरलैंड टीम ने क्वालीफायर इवेंट में श्रीलंका के बाद दूसरे स्थान पर रहने के बाद अपने पांचवें वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में जगह बनाई थी। ख़बर है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली तिरूवनंतपुरम नहीं पहुंचे है। मैच के समय टीम के साथ नही है। दूसरा वार्म अप मैच न खेलने की अटकलें तेज़ है।
विराट कोहली गुवाहाटी से नहीं पहुंचे तिरुवनंतपुरम
भारतीय क्रिकेट टीम कथित तौर पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023(ICC Cricket World Cup 2023) के अपने दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच के लिए रविवार को तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है। लेकिन टीम के साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नहीं है। जो दूसरे दिन टीम के साथ शामिल होंगे। जहां भारत के खिलाड़ियों ने गुवाहाटी से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरी, वहीं कोहली ने पर्सनल रीजन से मुंबई के लिए उड़ान भरी।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया रविवार शाम एक स्पेशल फ्लाइट के जरिए चार घंटे की यात्रा करके गुवाहाटी से तिरुवनंतपुरम पहुंची। लेकिन कोहली इस टीम का हिस्सा नहीं थे। अनुभवी नंबर 3 बल्लेबाज खिलाड़ी ने व्यक्तिगत आपात स्थिति के कारण टीम मैनेजमेंट से छुट्टी का अनुरोध किया। इसलिए गुवाहाटी से वापस मुंबई के लिए फ्लाइट लिया। गौरतलब है कि, रिपोर्ट में आगे कहा गया है विराट कोहली सोमवार को तिरुवनंतपुरम में भारतीय टीम में शामिल होंगे।
प्रैक्टिस मैच में बारिश बनी अड़चन
बारिश के कारण अबतक तीन प्रैक्टिस मैच प्रभावित हुए हैं। जिनमें से दो तिरुवनंतपुरम में खेले गए थे - जबकि दक्षिण अफ्रीका-अफगानिस्तान मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड मुकाबला रद्द होने से पहले 23 ओवर का कर दिया गया।
तिरुवनंतपुरम में मौसम बन सका है रूकावट
भारत मंगलवार को अपने दूसरे और अंतिम प्रैक्टिस मैच में कुछ नए क्रिकेट एक्शन की उम्मीद कर रहा होगा। लेकिन तिरुवनंतपुरम का मौसम कुछ और ही है। Accuweather के अनुसार, मंगलवार को मौसम का पूर्वानुमान है - "बादल छाए रहेंगे, बारिश होगी और आंधी भी आएगी।" वर्षा की संभावना 96 प्रतिशत है और तेज हवाओं के साथ तूफान की संभावना 46 प्रतिशत है।