World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैच के दौरान भारतीय टीम में नंबर 8 पर कौन अश्विन या शार्दुल?

World Cup 2023: रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर उन चार भारतीय खिलाड़ियों में शामिल रहे जो शुक्रवार को अमिंगन क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस मैच खेलते देखे गए थे। दोनों ही खिलाड़ियों की टीम में भूमिका को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है।;

Update:2023-09-30 12:35 IST

(Pic Credit-Social Media)

World Cup 2023: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेडकोच राहुल द्रविड़ के सामने एक बड़ा प्रश्न है। मैनेजमेंट में इस बात पर चर्चा की जा रही है कि आगामी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नंबर 8 के लिए बेहतर विकल्प शार्दुल ठाकुर होंगे या फिर आर अश्विन? नंबर 8 की भूमिका में किसे जगह दिया जायेगा? पिछले महीने भारतीय टीम द्वारा की गई यात्रा पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए और अगले दो महीनों के लिए तैयारी को लेकर प्रैक्टिस मैच पर भी ध्यान दिया जाए तो दोनों ही खिलाड़ी बेहतर कर रहे है।

शार्दुल और अश्विन दोनों ने नेट्स पर की प्रैक्टिस

यह आश्चर्य की बात नहीं थी कि केवल चार खिलाड़ी शहर के बाहरी इलाके में अमीनगांव क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस सेशन के लिए टीम में शामिल हुए। उनमें रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर की भी मौजूदगी थी। शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ भारत के प्रैक्टिस मुकाबले से पहले, दोनों ने शुक्रवार को दोपहर की चिलचिलाती धूप में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए प्रैक्टिस किया। वार्म-अप से पहले प्रैक्टिस के लिए, शार्दुल मैदान पर काफी देर तक शुभमन गिल और ईशान किशन को गेंदबाजी करते देखा गया। इस बीच, अश्विन पवेलियन के पीछे नेट्स पर 45 मिनट से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी की।

अश्विन ने जमकर किया प्रैक्टिस

स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए, अश्विन ने न केवल बार-बार स्वीप शॉट का प्रैक्टिस किया, बल्कि रिवर्स-स्वीप का भी प्रयास किया। जिससे शॉट को अक्सर कनेक्ट किया जा रहा था। बाद में, शार्दुल के ब्रेक लेने के बाद, अश्विन सेंटर पिच पर चले आए और दूसरी बार भारत की थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट तिकड़ी का सामना किया।

8वें नंबर पर किसी एक को मिलेगी जगह

अश्विन और शार्दुल दोनों ने कुछ देर तक एक साथ बल्लेबाजी भी की। शार्दुल का प्रैक्टिस टाइम खत्म होने के बाद भी, अश्विन ने अपना गियर बदला और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे की निगरानी में आधे घंटे तक गेंदबाजी की। ट्रेनिंग सेशन एक स्पष्ट संकेत था कि शार्दुल और अश्विन विषम परिस्थितियों और विरोध के बावजूद सही बैलेंस खोजने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट को अपने प्रदर्शन से रिझाने का प्रयास करेंगे। दोनों खिलाड़ियों को लेकर यह पूरी संभावना है कि किसी एक को भारत के बल्लेबाजी क्रम में आठवें नंबर पर खेलने का मौका मिलने वाला है।

Tags:    

Similar News