विश्व कप अपनी विरासत को फिर से तैयार करने का मामला है : होल्डर
होल्डर से पूछा गया कि क्या टीम पर खोयी प्रतिष्ठा हासिल करने का दबाव है, उन्होंने कहा, ‘‘निजी तौर पर नहीं। यह हमारे लिये केवल अपनी खुद की विरासत को फिर से तैयार करने का मामला है।’’
ब्रिस्टल: वेस्टइंडीज की टीम से खोयी प्रतिष्ठा हासिल करने की अपेक्षा की जा रही है लेकिन कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि आगामी विश्व कप ‘‘ विरासत को फिर से तैयार करने का मामला है। ’’
ये भी देंखे:कांग्रेस के लिए ‘असेट’ और ‘लाइबिलिटी’ दोनों हैं राहुल गांधी : संजय कुमार
वेस्टइंडीज का विश्व कप में शानदार इतिहास रहा है। उसने पहले दो विश्व कप जीते जबकि तीसरे विश्व कप के फाइनल में जगह बनायी लेकिन इसके बाद वह लगातार इस टूर्नामेंट में संघर्ष करता रहा है। हाल में इंग्लैंड के खिलाफ कुछ जीत से उसका मनोबल बढ़ा है।
होल्डर से पूछा गया कि क्या टीम पर खोयी प्रतिष्ठा हासिल करने का दबाव है, उन्होंने कहा, ‘‘निजी तौर पर नहीं। यह हमारे लिये केवल अपनी खुद की विरासत को फिर से तैयार करने का मामला है।’’
ये भी देंखे:केजरीवाल के हारने की खुशी में यहां हुआ भंडारा? वायरल हो रही ये फोटो
उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर अपने इतिहास को जानते हैं कि पूर्व में खिलाड़ियों ने क्या किया। हम इसे कदम दर कदम आगे बढ़ाएंगे, हम खुद पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाएंगे।’’
होल्डर ने कहा कि आंद्रे रसेल और क्रिस गेल जैसे बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी से मदद मिलेगी।
(भाषा)