मुंबई : मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब को अहम जीत दिलाने वाले बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का कहना है कि टीम जहां चाहेगी वह उस क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। साहा ने मुंबई के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से 93 रनों का पारी खेलते हुए पंजाब को 20 ओवरों में 230 के स्कोर तक पहुंचाया था।
ये भी देखें : हैदराबादी सनराइजर्स के सामने होंगे बेचारे बिना दांत, नाखून के लायंस
साहा इस मैच में मनन वोहरा की जगह मार्टिन गुप्टिल के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने आए थे। इस मैच में पंजाब ने मुंबई को सात रनों से हराते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
मैच के बाद मैन ऑफ द मैच चुने गए साहा ने कहा, "हमें कहा गया था कि पहले छह ओवरों में तेजी से रन बनाने हैं। हमने अच्छी लय बनाई। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तब हमारी कोशिश 220 के स्कोर तक जाने की थी।"
उन्होंने कहा, "हमने सोचा था कि यह अच्छा स्कोर होगा। टीम जिस क्रम पर मुझसे बल्लेबाजी करनो को कहेगी मैं उसके लिए तैयार हूं"