WTC Point: अगर भारत हुआ WTC फाइनल की रेस से बाहर तो इन 3 टीमों को होगा फायदा

World Test Championship Final Scenario: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दो टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-10-29 13:57 IST

WTC Point, Cricket, Sports, Team India, WTC Final

World Test Championship Final Scenario: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दो टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद भारत के लिए WTC फाइनल में पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर टीम इंडिया WTC फाइनल की रेस से बाहर होती है तो 3 टीम को फायदा होगा।

WTC फाइनल की रेस में शामिल हो सकती है ये 3 टीम

दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस अब काफी ज्यादा रोमांचक होती जा रही है। टीम इंडिया को मिली न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद अब भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए 6 में से 4 मैच जीतने होंगे।


भारतीय टीम अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीतती है तब भी भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच जीतने होंगे, जो काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर होती है तो 3 टीमों को फायदा मिल सकता है। 

बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर नजर आ रही है। इस टीम के 47.6 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हैं। अगर भारत की टीम फाइनल की रेस से बाहर होती है तो फिर दक्षिण अफ्रीका को इसका फायदा होने वाला है। दरअसल साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश से मैच खेलना है और अगर साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच को जीतता है तो उनके पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स में काफी सुधार होगा।

वहीं श्रीलंका की टीम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है। टीम के पास 55.6 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम बाहर होती है तो श्रीलंका के भी चांस होंगे। 

भारत के बाहर होने से सबसे ज्यादा फायदा ऑस्ट्रेलिया टीम को हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया इस समय अंक तालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के पास 62.5 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हैं।

Tags:    

Similar News