iPhone 15 Launch: लॉन्च हुआ आईफोन 15, यहां देखें दाम और फीचर

Apple iPhone 15 Launch Live: भारत के लोगों को इस कीमत पर मिलेगा iPhone 15 सीरीज

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-09-12 09:36 IST

Apple iPhone 15 Launch Live: आईफोन प्रेमियों का इंतजार खत्म होगया है, इवेंट को आप लाइव देख सकते हैं। कंपनी iPhone 15 सीरीज, स्मार्टवॉच सीरीज 9, वॉच अल्ट्रा 2 और नए OS की जानकारी दे रही है। कंपनी ने अपने फेमस AirPods Pro को भी यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग के साथ लांच किया है। देखें लाइव अपडेट 

Live Updates
2023-09-12 18:33 GMT

Apple के CEO टिम कुक ने इवेंट को खत्म किया और सभी डिटेल यूजर्स को बताई।

2023-09-12 18:30 GMT

 आईफोन 15 प्रो मॉडल्स में आपको 10X ऑप्टिकल जूम कैमरा मिलता है साथ ही 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है। एक अलग सा स्पेशल वीडियो फीचर भी उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत, 999 डॉलर और iPhone 15 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर है।

2023-09-12 18:24 GMT

कैमरे की बात करें तो मॉडल सबसे बेस्ट है। इसमें आपको 48MP मेन कैमरा मिलेगा और ये सबसे बड़ा कैमरा होगा, इसकी परफॉरमेंस भी काफी ज्यादा बेहतर है और दो गुना बढ़ गई है। ज़ूम के लिए 5X ऑप्टिकल है।

2023-09-12 18:16 GMT

आपक बता दें कि आईफोन 15 प्रो मॉडल में गेम के लिए खास फीचर्स दिए है। 

2023-09-12 18:14 GMT

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max 4 में आपको 4 कलर ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही इस बार फ़ोन 100% रिसाइकल एल्युमिनियम के साथ आएगा और इसमें एक जबरदस्त एक्शन बटन होगा।

2023-09-12 18:05 GMT

आईफोन 15 की कीमत का भी खुलासा हो गया है, जहां आईफोन 15 799 डॉलर में उपलब्ध होगा। साथ ही आईफोन 15 प्लस 899 डॉलर में आएगा। अभी ये फ़ोन सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध होगा। 

2023-09-12 17:57 GMT

एप्पल आईफोन 15 के फीचर में बिल्ड इन फाइंड माई डिवाइस होगा, साथ ही उसमें नॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलेगा, जब आप कॉल करेंगे तब काम आएगा। आईफोन 15 A16 बायोनिक चिप दिया जाएगा, 5 कोर GPU और 6 core CPU भी है। 

2023-09-12 17:51 GMT

अब एप्पल के CEO ने आईफोन 15 का किया जिक्र, इसमें आपको दो गुना बैटरी लाइफ मिलेगी, साथ ही 60HZ की रिफ्रेश रेट है। वहीं iPhone 15 के साथ 48MP का कैमरा और 12 MP टेलीफोटो कैमरा भी है। वही फ़ोन चार कलर ऑप्शन में लॉन्च होगी, आईफोन 15 डायनमिक आइलैंड के साथ होगा लॉन्च 

2023-09-12 17:45 GMT

Apple Watch SE भी होगी लॉन्च, कंपनी ने घोषणा की है। 

2023-09-12 17:41 GMT

इस बार वॉच में स्ट्रैप रिसाइकल मैटेरियल है और साथ ही कंपनी ने वॉच के कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया है। ये सिंगल चार्ज में ही 36 घंटे और 72 घंटे की बैटरी मिलती है।

Tags:    

Similar News