iPhone 14 Pro और Pro Max का 3D मॉडल, देखें ये शानदार डिजाइन

Apple iPhone 14 Series: इस साल भी एप्पल अपने चार स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग से पहले आईफोन 14 के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं।

Written By :  Shreya
Update: 2022-07-16 05:37 GMT

iPhone 14 3D Models (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Apple iPhone 14 Series Design: इन दिनों Apple अपने iPhone 14 Series की लॉन्चिंग को लेकर सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेक्स्ट जेनेशन के iPhone 14 Series को इसी साल 13 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने लॉन्चिंग डेट (Apple iPhone 14 Series Launch Date) को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। आईफोन यूजर्स जल्द ही iPhone 14 Series के भारत में लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस साल भी एप्पल अपने चार स्मार्टफोन्स iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च करेगी।

ऑनलाइन साझा किया गया 3D मॉडल

वहीं, लॉन्चिंग से पहले iPhone 14 के कई स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं, जबकि कई के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि Apple iPhone 14 Series में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खैर, इस बीच अब कंप्यूटर एडेड डिजाइन (CAD) निर्माता Madmix ने iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के 3D मॉडल को ऑनलाइन साझा किया है। इन सीएडी मॉडलों के world size होने की बात कही जा रही है। ये मॉडल फिलहाल CGTrader वेबसाइट के माध्यम से Madmix द्वारा लगभग 3,900 रुपये में बेचे जा रहे हैं। मॉडल iPhone 14 Series के पूर्ण डिज़ाइन को टिप देते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 14 Series का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और अगस्त 2022 में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। iPhone 14 Series को इसी साल 13 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

iPhone 14 के Features

बात करें iPhone 14 के Features की तो iPhone 14, iPhone 14 Pro में 6.1-inch डिस्प्ले और iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro Max में 6.7-inch डिस्प्ले दिया जाएगा। प्रो मॉडल में एक नया 48MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप और नया A16 बायोनिक चिप भी होगा। आईफोन 14 प्रो मैक्स कैमरा मॉड्यूल 13 प्रो मैक्स से बड़ा है। iPhone 14 प्रो मॉडल में एक सेंटर पंच, फेस आईडी सेंसर और फ्रंट कैमरा होने की बात कही जा रही है। बैटरी की बात करें तो iPhone 14 में 3227 एमएएच की बैटरी होगी, जबकि 14 प्रो में 3200 एमएएच की बैटरी होगी। Apple सभी चार मॉडलों में 6GB RAM पैक करता है।

Tags:    

Similar News